-

फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप के मामले में गिरफ्तार किया है। ये वही सनोज मिश्रा हैं जिन्होंने महाकुंभ मेले में अपनी खूबसूरती के चलते वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म का ऑफर दिया था। (Photo: Sanoj Mishra/Insta)
-
सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने झांसी की एक युवती को फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर उसका शारीरिक शोषण किया और फिर चुप रहने के लिए धमकियां दी। (Photo: Sanoj Mishra/Insta)
-
उन्होंने हई कोर्ट में बेल के लिए अर्जी दी थी जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था। इसी के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। (Photo: Sanoj Mishra/Insta)
-
ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि डायरेक्ट से पहले सनोज मिश्रा स्पॉट बॉय हुआ करते थे। (Photo: Sanoj Mishra/Insta)
-
उत्तर प्रदेश के रहने वाले सनोज मिश्रा जब फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मायानगरी मुंबई आए उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सेट पर स्पॉट बॉय के तौर पर की थी। (Photo: Sanoj Mishra/Insta)
-
इसके बाद उनके पास जो समय बचता था उसमें वो डायरेक्टर बनने की बारीकियां सीखते थे। (Photo: Sanoj Mishra/Insta)
-
सनोज मिश्रा साल 2019 में उस वक्त चर्चा में आए जब उनकी फिल्म ‘राम की जन्मभूमी’ आई। इस फिल्म को लेकर AIUB ने फतवा जारी किया था और मुस्लिम समुदाय के लोगों को फिल्म न देखने के लिए कहा था। (Photo: Sanoj Mishra/Insta)
-
इसके बाद साल 2024 में वो एक बार फिर से अपनी एक फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ को चर्चा में छा गए। ये फिल्म बांग्लादेश नरसंहार पर आधारित थी। (Photo: Sanoj Mishra/Insta)
-
इसी फिल्म को लेकर सनोज मिश्रा को खूब धमकियां भी मिली। यहां तक कि उनके खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज हुए। इसी बीच वो अचानक गायब हो गए। हालांकि, बाद में वो वाराणसी में मिले। (Photo: Sanoj Mishra/Insta)
-
बता दें कि, कुछ समय पहले ही सनोज मिश्रा ने ऐलान किया था कि वो फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ लेकर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने मोनालिसा को बतौर एक्ट्रेस कास्ट किया है। (Photo: Sanoj Mishra/Insta) बड़े-बड़े सुपरस्टार्स से भी ज्यादा है इनकी फीस, जानिए एक फिल्म के लिए कितने पैसे लेते हैं ये 6 डायरेक्टर्स