-

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'जग्गा जासूस' में रनबीर कपूर और कैटरीना कपूर मुख्य भूमिका में तो हैं पर हाल ही में मिली खबर के बाद फिल्म की स्टार कास्ट में एक और नाम भी जुड़ गया है। (source- social media)
-
खबर है कि वो कोई और नहीं ब्लकि फिल्म 'जॉली एल.एल.बी.2' में बेहतरीन अदाकारी करके सु्र्खियों में छायी सयानी गुप्ता हैं। जानिए उनसे जुडी कुछ बेहद दिलचस्प बातें। (source- social media)
-
जॉली एलएलबी-2 के छोटे से रोल में अपना असर छोड़ने वाली सयानी गुप्ता अब एकदम नए अवतार में दिखने वालीं हैं। (source- social media)
-
फिल्म 'जॉली एल.एल.बी.2' के रिलीज होने के बाद बॉलीवुड अदाकारा सयानी गुप्ता की काफी तारीफ हुई थी। फिल्म में हर किसी को उनकी अदाकारी की तारीफ की थी। तब मीडिया से बात करते हुए सयानी ने कहा था कि वो बॉलीवुड में रातों-रात स्टार बनने वाले फार्मूले पर भरोसा नहीं रखती हैं। वो यहां लम्बे वक्त तक टिकने के लिए और अच्छे रोल्स करने आयी हैं। (source – social media)
-
यह उन्होंने क्यों कहा था यह बात हमें अब समझ आने लगी है क्योंकि हाल में मिली खबरों के अनुसार वो रणबीर कपूर की फिल्म 'जग्गा जासूस' में एक 14 साल की लड़की का किरदार निभा रही है। (source – social media)
-
31 साल की सयानी अभिनेत्री रणबीर के साथ फ़िल्म 'जग्गा जासूस' में 14 साल की लड़की के किरदार की भूमिका निभाने की तैयारी में लग चुकी हैं। (source- social media)
-
सयानी गुप्ता के मुताबिक ये रोल मेरे करियर के लिए काफी अहम होगा। अब तक दर्शकों ने मुझे महिला के किरदार में ही देखा है। टीन एज़र के रोल में मुझे देखना दर्शकों के लिए भी एक सरप्राइज की तरह ही होगा। (source – social media)
-
इस रोल के ऑडिशन के लिए जब उन्हें निर्देशक अनुराग बसु का बुलावा आया तो उन्होंने 14 साल की नज़र आने के लिए ना केवल अपने बाल कटवा लिए बल्कि ऑडिशन के दौरान खुद अनुराग बासु भी उनके हाव-भाव से आश्चर्यचकित हो गए। (source – social media)
-
शूटिंग के दौरान हालांकि अनुराग सयानी के लुक से सहमत नहीं थे लेकिन रणबीर कपूर की मदद से उन्होंने अनुराग को मना ही लिया। (source – social media)
-
सयानी के मुताबिक 'जग्गा जासूस' बॉलीवुड में उन्हें वो मुकाम दिलाएगी जिसकी उन्हें तलाश है। बताते चलें 'जग्गा जासूस' में कैटरीना कैफ़ मुख्य भूमिका में हैं। (source – social media)
एक्ट्रेस सयानी गुप्ता फिल्म 'जग्गा जासूस' में रणबीर कपूर की 14 साल की दोस्त का किरदार निभायेंगी। जब हमने सयानी से इस बारे में बात की तो उनका कहना था, 'यह मेरी ज़िंदगी का अब तक का सबसे बेहतरीन रोल है। मैं दादा (अनुराग बासु) का बहुत सम्मान करती हूं कि उन्होंने मुझे इस रोल के लिए चुना। उनका कास्टिंग का प्रोसेस भी बहुत ही खास है। वो बॉलीवुड के जीनियस हैं और यह कैरेक्टर हमेशा मेरे दिल के पास रहेगा। जब लोग मुझे स्क्रीन पर देखेंगे तो वो भरोसा नहीं कर पायेंगे कि मैं 14 साल की नहीं हूं।' (source- social media) -
अपने पावर पैक परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली सयानी इंटरनेशनल मंच पर भी कई अवार्ड पा चुकी है. जल्द ही वो नसीरूददीन शाह के साथ इंडियन-ब्रिटिश प्रोडक्शन की फिल्म में नज़र आएंगी। (source – social media)