-
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं जिसमें से एक ‘वेदा’ भी है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा शारवरी वाघ, अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस जॉन अब्राहम ने ली है। आइए जानते हैं किसे कितनी मिली फीस। (John Abraham/Insta)
-
जॉन अब्राहम
वेदा में जॉन अब्राहम का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। फिल्म में वो मेजर ‘अभिमन्यु कंवर’ की भूमिका में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए उन्होंने करीब 20 करोड़ रुपये चार्ज किया है। (John Abraham/Insta) -
तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया की 15 अगस्त को एक साथ दो फिल्में रिलीज हुई हैं। एक्ट्रेस का ‘स्त्री 2’ में भी कैमियो है। वेदा के लिए तमन्ना भाटिया को करीब 1.5 करोड़ रुपये फीस मिली है। (John Abraham/Insta) -
शारवरी वाघ
इस फिल्म में शारवरी वाघ ‘वेदा बेरवा’ के किरदार में एक्शन करती हुई नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को सिर्फ 50 लाख रुपये फीस मिली है। (John Abraham/Insta) -
अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी ‘वेदा’ में विलेन बने हैं जो जितेंद्र प्रताप सिंह का किरदार निभा रहे हैं। उनकी 15 अगस्त को फिल्म ‘स्त्री 2’ भी रिलीज हुई है। ‘वेदा’ के लिए उन्हें करीब 35 लाख रुपये फीस मिली है। (John Abraham/Insta) -
आशीष विद्यार्थी
‘वेदा’ में आशीष विद्यार्थी भी अहम भूमिका में हैं जिसके लिए उन्हें करीब 30 लाख रुपये फीस के तौर पर मिले हैं। (Ashish Vidyarthi/FB) -
वेदा को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर्स में से एक निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है। वेदा का बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ और ‘थंगालान’ जैसी फिल्मों से टक्कर है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर किसका जादू चलता है। (John Abraham/Insta)