-
मूवी लवर्स के लिए अक्टूबर 2024 खास साबित होने वाला है, क्योंकि इस महीने बॉलीवुड और हॉलीवुड से लेकर तमिल और तेलुगु सिनेमा तक कई बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। एक्शन से लेकर रोमांस और थ्रिलर से लेकर सुपरहीरो फिल्मों तक, हर तरह की फिल्में इस महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। चलिए, नजर डालते हैं अक्टूबर 2024 में रिलीज होने वाली फिल्मों पर। (Stills From Film)
-
Lucky Baskhar
‘लकी बसखार’ एक तेलुगु भाषा की ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दुलकर सलमान मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Still From Film) -
Venom: The Last Dance
‘वेनम: द लास्ट डांस’ एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें मार्वल कॉमिक्स का चरित्र वेनम दिखाई देगा। यह फिल्म ‘वेनम’ (2018) और ‘वेनम: लेट देयर बी कार्नेज’ (2021) का सीक्वल है और 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Still From Film) -
Ramayana: The Legend of Prince Rama
‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ एक 1993 की जापान और भारत की सह-निर्मित एनिमे फिल्म है, जो 18 अक्टूबर को भारत भर के सिनेमाघरों में नए डब किए गए भारतीय भाषाओं, जिसमें तमिल, तेलुगु और हिंदी शामिल हैं, में रिलीज होगी। (Still From Film) -
Jigra
‘जिगरा’ एक हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट और वेदांत रैना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Still From Film) -
Badass Ravi Kumar
‘बैडास रवि कुमार’ एक हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है, जिसमें हिमेश रेशमिया और प्रभु देवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Still From Film) -
Vicky Vidya Ka Woh wala Video
‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ एक हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और त्रिप्ति डिम्री मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Still From Film) -
Vettaiyan
‘वेट्टैयन’ एक तमिल भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Still From Film) -
Joker: Folie à Deux
‘जोकर: फोलिए ए ड्यूक्स’ एक अमेरिकी म्यूजिकल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म ‘जोकर’ (2019) का सीक्वल है और इसमें जोकिन फीनिक्स अपनी भूमिका को दोहराएंगे, साथ ही लेडी गागा भी फिल्म में होंगी। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, पढ़ाई में भी अव्वल हैं ये सितारे, जानिए ‘देवरा’ के कलाकारों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन)