-
सीबीआई ने अभिनेत्री जिया खान की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के सिलसिले में आज फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली और उनके पुत्र सूरज पंचोली के आवासीय परिसरों की तलाशी ली। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
जिया 3 जून 2013 को अपने घर में फंदे से झूलती मिली थी। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
जांच एजेंसी के दो दलों ने यहां पंचोली और उनके पुत्र के आवास की तलाशी ली। (फोटो: भाषा)
-
सीबीआई सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए इस संबंध में कोई और सूचना साझा करने से इंकार कर दिया। तलाशी देर शाम तक चलती रही। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
25 वर्षीय जिया की मौत के बाद उसके परिजन ने आरोप लगाया था कि यह खुदकुशी नहीं है। (फोटो: भाषा)
-
बम्बई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पिछले सप्ताह मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया था। (फोटो: भाषा)
-
अदालत ने जिया की मां राबिया की अर्जी पर एजेंसी को यह पता लगाने को कहा था कि यह आत्महत्या है या हत्या। (फोटो: भाषा)
-
जिया 3 जून 2013 को जुहू स्थित अपने घर में फंदे से झूलती मिली थी. आदित्य पंचोली और जरीना बहाव के पुत्र सूरज पंचोली के साथ जिया के प्रेम संबंध थे और ऐसा संदेह है कि दोनो के रिश्तों में आई तल्खी जिया की मौत की वजह बनी। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
