-
आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। हाल ही में AI ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की स्टार कास्ट की कुछ तस्वीरें बनाई हैं जिनमें वो वाइकिंग वॉरियर की तरह नजर आ रहे हैं। जेठालाल, दयाबेन और इस शो के बाकी किरदारों का वॉरियर लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चलिए देखते हैं इस शो के किरदारों का वॉरियर लुक।
-
वॉरियर लुक में जेठालाल काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। (Source: @sahixd/instagram)
-
दयाबेन इस सीरियस अवतार में भी बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। (Source: @sahixd/instagram)
-
जेठालाल के पिता और दया बेन के ससुर चम्पक लाल वॉरियर लुक में डैशिंग लग रहे हैं। (Source: @sahixd/instagram)
-
टप्पू का यह नया लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। (Source: @sahixd/instagram)
-
वॉरियर लुक में आत्माराम तुकाराम भिड़े को पहचानना बेहद मुश्किल है। (Source: @sahixd/instagram)
-
वॉरियर लुक में माधवी का अंदाज बिल्कुल अलग लग रहा है। (Source: @sahixd/instagram)
-
वॉरियर लुक में नट्टू काका का हेयरस्टाइल कमाल का लग रहा है। (Source: @sahixd/instagram)
-
बाघा वॉरियर लुक में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। (Source: @sahixd/instagram)
-
वॉरियर अवतार में सुंदर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। (Source: @sahixd/instagram)
-
जेठालाल के गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में कर्मचारी के रूप में नजर आने वाले मगन का वॉरियर लुक भी काफी दमदार लग रहा है। (Source: @sahixd/instagram)
(यह भी पढ़ें: आने वाले समय में कैसा होगा सब्जी मंडी का नजारा, AI ने बनाई ऐसी तस्वीरें)