-
हाल ही में जेनिफर विंगेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह समंदर किनारे नजर आ रही हैं। (Source: @jenniferwinget1/instagram)
-
ये तस्वीरें जेनिफर विंगेट की मालदीव वेकेशन की हैं, जिसमें वो एंजॉय करती दिख रही हैं। (Source: @jenniferwinget1/instagram)
-
हर तस्वीर में एक्ट्रेस ने अलग-अलग आउटफिट कैरी किया है और डिफरेंट पोज दिए हैं। (Source: @jenniferwinget1/instagram)
-
कभी झूला झूलते हुए तो कभी पेड़ पर उल्टा लटककर पोज देती नजर आईं। (Source: @jenniferwinget1/instagram)
-
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने कई बिकिनी लुक भी शेयर किए हैं और अपना फिगर भी फ्लॉन्ट किया है। (Source: @jenniferwinget1/instagram)
-
इन तस्वीरों में जेनिफर विंगेट मालदीव में बीच पर सुकून भरे पल भी बिताती नजर आ रही हैं। समंदर के किनारे, नीले आसमान के नीचे बैठकर वो चाय की चुस्कियां लेती दिख रही हैं। (Source: @jenniferwinget1/instagram)
-
इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने बैक पोज दिया है। इस तस्वीर में वह अपनी बैक पर बने टैटू को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। (Source: @jenniferwinget1/instagram)
-
मालदीव के बीच पर जेनिफर का ये बोल्ड अंदाज देखकर फैंस काफी हैरान हैं। (Source: @jenniferwinget1/instagram)
-
उनके इन कमाल के लुक्स को देखने के बाद फैंस का कहना है कि वो इन तस्वीरों में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। (Source: @jenniferwinget1/instagram)
-
बता दें, जेनिफर विंगेट इन दिनों ‘बिग बॉस 17’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। खबर है कि उन्होंने इस सीजन में आने का मन बना लिया है। इससे पहले भी उन्हें शो में आने का ऑफर मिला था, लेकिन वह हर बार इसे रिजेक्ट रही हैं। (Source: @jenniferwinget1/instagram)
(यह भी पढ़ें: ब्लू क्रॉप टॉप और बैगी पैंट्स में काफी क्यूट लगीं अनन्या पांडे, देखें लेटेस्ट तस्वीरें)