-
बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। इन सितारों ने अपनी मेहनत के दम पर आज जो मुकाम हासिल किया है वहां तक पहुंचना हर आम आदमी का सपना होता है। ये स्टार्स अपनी शोहरत से यह भी प्रेरणा देते हैं कि अगर मेहनत पूरी शिद्दत के साथ की जाए तो सफलता एक दिन जरूर कदम चूमती है। आज हम उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज आलीशान जिंदगी जी रहे हैं और लग्जरी बंगलों में रह रहे हैं, लेकिन संघर्ष के दिनों में वे चॉल में भी रह चुके हैं।
-
Arshad Warsi
मुन्नाभाई एमबीबीएस, गोलमाल, धमाल, इश्किया और जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अरशद वारसी भी मुंबई की चॉल में अपने दिन काट चुके हैं। उनका बचपन चॉल में ही बीता है। (Photo Source: Arshad Warsi/Instagram) -
Govinda
‘पार्टनर’, ‘जोड़ी नंबर 1’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘अनाड़ी नंबर 1’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘दूल्हे राजा’, ‘कुली नंबर 1’, ‘आंखें’ और ‘खुदगर्ज’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी पहले चॉल में रहते थे। उन्होंने अपनी जिंदगी के 20 साल गिरगांव के श्याम सदन चॉल में गुजारे हैं। (Photo Source: Govinda/Instagram) -
Anupam Kher
‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘ए वेडनसडे’, ‘स्पेशल छब्बीस’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘हम आपके हैं कौन…!’, ‘राम लखन’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर अनुपम खेर भी स्ट्रगल के दिनों में चॉल में रहा करते थे। (Photo Source: Anupam Kher/Instagram) -
Jeetendra
‘तोहफा’, ‘धरमवीर’, ‘थानेदार’ और ‘हिम्मतवाला’ जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुके वेटरन एक्टर जितेंद्र भी चॉल में रह चुके हैं। जितेंद्र का परिवार पंजाब के अमृतसर से आकर मुंबई के गिरगांव स्थित ‘श्याम सदन चॉल’ में बस गया। इस चॉल में जितेंद्र ने अपने परिवार के साथ करीब 20 साल गुजारे थे। (Photo Source: Jeetendra/Instagram) -
Manoj Bajpayee
‘द फैमिली मैन’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘गुलमोहर’, ‘सत्या’ और ‘शूल’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके मनोज बाजपेयी अपने करियर के शुरुआती दिनों में चॉल में रहते थे। (Photo Source: Manoj Bajpayee/Instagram) -
Jackie Shroff
‘रंगीला’, ‘बंधन’ और ‘खलनायक’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ करियर में सफल होने से पहले दक्षिण मुंबई में ग्रांट रोड के पास तीन बत्ती चॉल में रहते थे। उन्होंने अपने जीवन के 33 साल चॉल में बिताए हैं। (Photo Source: Jackie Shroff/Instagram) -
Shefali Shah
वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम 2’ और आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाली शेफाली शाह लंबे वक्त तक परिवार के साथ फिशरमैन कॉलोनी की चॉल में रही थीं। (Photo Source: Shefali Shah/Instagram) -
Vicky Kaushal
‘सैम बहादुर’, ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘उरी’ और ‘राज़ी’ जैसी दमदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर विक्की कौशल भी अपने परिवार के साथ मुंबई की एक छोटी सी चॉल में रहते थे। (Photo Source: Vicky Kaushal/Instagram) -
Johnny Lever
अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर जॉनी लीवर ने बड़े स्ट्रगल के बाद एक्टिंग में करियर बनाया था। उनका बचपन मुंबई की एक चॉल में बीता था। जॉनी लीवर ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘करण अर्जुन’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘जुदाई’, ‘यस बॉस’, ‘दीवाना मस्ताना’ और ‘दूल्हे राजा’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। (Photo Source: Johnny Lever/Instagram) -
Shweta Tiwari
अपनी दमदार एक्टिंग और कड़ी मेहनत से टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी अपने करियर के शुरुआती सफर के दौरान एक चॉल में रह चुकी हैं। (Photo Source: Shweta Tiwari/Instagram)
(यह भी पढ़ें: आर माधवन ने मुंबई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट, स्टाम्प ड्यूटी की रकम ही उड़ा देगी आपके होश)