-
5 साल के ब्रेक के बाद ऐशवर्या राय बच्चन की बॉलीवुड में 'जज्बा' से वापसी हो गई है लेकिन उनका जलवा दर्शकों पर खास नहीं चल पाया। फिल्म से जितनी उम्मीद थी वह निराश कर गई है। एश्वर्या राय बच्चन और अभिनेता इरफान खान के होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में महज 10 करोड़ रुपए का ही कारोबार कर पाई है।
-
क्रिटीक्स और दर्शकों को प्रतिक्रिया को ध्यान में रखे तो ऐश्वर्या ने अपने रोल को कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया है। वह अपने कैरेक्टर को प्ले करने में यह भूल गई कि किसी भी जीज़ की अति उसे खराब बना देती है। ठीक उसी तरह ऐश्वर्या ने भी अपनी ओवर एक्टिंग से खराब कर दिया।
-
ख़बरों की मानें तो, फिल्म को देशभर में लगभग 1850 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। पहले दिन इसने कुल 4.23 करोड़ रुपए की कमाई की है और दूसरे दिन 5.66 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
-
संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शबाना आजमी भी हैं। इरफान खान और शबाना आजमी की एक्टिंग की तारीफ ज़रूर हो रही हैं। दोनों ने अपनी दमदार एक्टिंग की छाप दर्शकों के दिलों पर छोड़ दिया है।
ऐश्वर्या राय बच्चन की कमबैक ऐसी होगी यह किसी ने सोची नहीं थी। आगे आने वाली ऐश की फिल्मों पर भी 'जज्बा' की नाकामयाबी का असर ज़रूर पड़ सकता है। सोचने वाली बात है कि क्या शादी और मां बनने के बाद क्या ऐशवर्या का जादू नहीं चल पाएगा अपने फैन्स पर?