-
इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्में रिलीज हुईं। इन सभी फिल्मों ने दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल की और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। इन फिल्मों में शानदार एक्शन सीक्वेंस, रोमांस, कॉमेडी और देशभक्ति जैसे एलिमेंट्स थे जो दर्शकों को बांधे रखने में सफल हुई। लेकिन इस बार जो फिल्में सुपरहिट हुई हैं उनमें एक बात कॉमन है और वो है बाप-बेटे का रिश्ता। इस साल की हिट फिल्मों में शामिल ‘जवान’, ‘जेलर’, ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’, की कहानी बाप-बेटे के रिश्ते को बयां करती हैं। चलिए जानते हैं इन फिल्मों की कहानी और कलेक्शन के बारे में।
-
Jailer
9 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ में रजनीकांत एक ऐसे पिता की भूमिका निभा रहे हैं जिन्होंने हमेशा अपने बेटे को सच्चाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया है। लेकिन एक दिन अचानक उसका बेटा लापता हो जाता है और उसे पता चलता है कि उसके बेटे की हत्या कर दी गई है। फिर अपने बेटे का बदला लेने निकल पड़ता है। (Still From Film) -
हालांकि, इस कहानी में कई ट्विस्ट देखने को भी मिलते हैं। बजट की बात करें तो एक्शन से भरपूर इस फिल्म को बनाने में करीब 200-240 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। फिल्म ने जहां दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 601.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, वहीं भारत में इसने 343.72 करोड़ रुपयए की कमाई की है। (Still From Film)
-
OMG 2
11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘ओएमजी 2’ में एक ऐसे पिता की कहानी को दिखाया गया है जो अपने बेटे के अधिकारों के लिए लड़ रहा है। फिल्म में पिता की भूमिका में पकंज त्रिपाठी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में दिखाया की कैसे एक पिता अपने बेटे के लिए सब कुछ दांव पर लगाकर सारी दुनिया से लड़ जाता है। (Still From Film) -
बजट की बात करें तो इस फिल्म को बनाने में 50 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। फिल्म ने जहां दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 219.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, वहीं भारत में इसने 177.29 करोड़ रुपए की कमाई की है। (Still From Film)
-
Gadar 2
11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ में भी बाप और बेटे के रिश्ते को बहुत ही मजबूती से पर्दे पर पेश किया गया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक पिता अपने बेटे को मुसीबत में देखकर दूसरे देश में जाकर जोखिम उठाता है और अपने बेटे को बचाता है। (Still From Film) -
बजट की बात करें तो इस फिल्म को बनाने में 60 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। फिल्म ने जहां दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अब तक 684 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं भारत में इसने 520 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। (Still From Film)
-
Jawan
7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान 2’ में बाप-बेटे की मजबूत बॉन्डिंग दिखाई गई है। इस फिल्म की कहानी में जहां एक तरफ बेटा अपने पिता को बेगुनाह साबित करने के लिए उसके नाम से करप्शन के खिलाफ जंग लड़ता है। तो वहीं दूसरी तरफ पिता अपने बेटे लिए कुछ भी करने के लिए तैयार बैठा है। (Still From Film) -
बजट की बात करें तो इस फिल्म को बनाने में 300 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। फिल्म ने जहां दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अब तक 1055 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं भारत में इसने 543.09 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की 9 सबसे महंगी फ्लॉप फिल्में, जानिए कितने करोड़ में हुई थीं तैयार)
