-
साउथ सिनेमा की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। उन्हें दक्षिण की लेडी सुपरस्टार का भी दर्जा मिल चुका है। उन्हें उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। फिल्मों के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं मगर, उन्होंने कभी इसे अपनी पर्सनल लाइफ पर हावी नहीं होने दिया। फिल्मों में उनकी काफी डिमांड है। हाल ही में वो ‘जवान’ में नजर आईं और इसमें उनकी और शाहरुख की कमाल कैमिस्ट्री रही है। ‘जवान’ की सफलता के बीच चलिए आपको एक्ट्रेस की कमाई का जरिया बताते हैं…
-
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘जवान’ में नजर आईं एक्ट्रेस नयनतारा देश की सबसे अमीर हीरोइनों में से एक हैं। बताया जाता है कि उनकी नेटवर्थ 200 करोड़ रुपए है।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा के पास 100 करोड़ का घर है। ये एक्ट्रेस की 4 लग्जरी प्रॉपर्टीज में से एक है। उनके पास तमिलनाडु से लेकर मुंबई तक प्रॉपर्टीज है।
-
बताया जाता है कि नयनतारा हसबैंड विग्नेश शिवन के साथ जिस घर में रहती हैं वो 4 बीएचके फ्लैट है और इसकी कीमत करीब 100 करोड़ बताई जाती है, जो कि आनुमानित है। उनके इस घर की खासियत को लेकर बताया जाता है कि ये प्राइवेट सिनेमा हॉल, एक स्मीमिंग पूल और एक जिम जैसी सुविधाओं से लेस है।
-
इसके अलावा नयनतारा के पास हैदराबाद के बंजारा हिल्स में भी दो अपार्टमेंट हैं। उनके इस घर की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस उन स्टार्स में से हैं, जिनके पास प्राइवेट जेट है। रिपोर्ट्स में उनके प्राइवेट जेट की कीमत 50 करोड़ रुपए बताई जाती है।
-
वहीं, नयनतारा लग्जरी कारों की भी शौकीन हैं। उनके पास 1.76 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, 1 करोड़ रुपए की मर्सिडीज जीएलएस 350 डी और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज है। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जाता है कि उनके पास कई बिजनेस हैं। इसमें लिप बाम कंपनी और यूएई में तेल कंपनी में भी हिस्सेदारी है।
-
इन सबके अलावा नयनतारा एक प्रॉडक्शन कंपनी की को-ओनर भी हैं। वो पति विग्नेश शिवन के साथ प्रॉडक्शन हाउस ‘राउडी पिक्चर्स बैनर’ भी चलाती हैं।
-
नयनतारा फिल्मों और प्रोडक्शन हाउस के अलावा विज्ञापनों से भी अच्छी खासी रकम कमाती हैं। रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि वो एक एड के लिए 4-7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में सामने आया था कि वो एक 50 सेकंड के एड के लिए 5 करोड़ रुपए लेती हैं। (Photos- Vignesh shivan/Insta)