-
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म में नजर आने वाले अन्य कलाकार चर्चा में आ गए हैं। इन्हीं में से एक नाम है टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) का। (Source: @iridhidogra/instagram)
-
रिद्धी डोगरा इस फिल्म में शाहरुख खान की मां का किरदार निभा रही हैं। बता दें, रिद्धी शाहरुख से 19 साल छोटी हैं। शाहरुख खान जहां 57 साल के हैं तो वहीं रिद्धी 38 साल की हैं। फिल्म के ट्रेलर में रिद्धी बूढ़ी महिला के किरदार में नजर आई थीं। (Source: @iridhidogra/instagram)
-
बता दें, रिद्धी डोगरा टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। वो कई हिट टीवी सीरियल का हिस्सा रही हैं। उन्होंने ‘सावित्री’, ‘ये है आशिकी’, ‘दीया और बाती हम’, ‘वो अपना सपना’, ‘कयामत की रात’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है। इसके अलावा वो वेब सीरीज ‘असुर’, ‘असुर2’ और बदतमीज दिल में भी नजर आ चुकी हैं। (Source: @iridhidogra/instagram)
-
रिद्धी अपनी एक्टिंग के अलावा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं। साल 2010 में टीवी शो ‘मर्यादा-लेकिन कब तक’ के सेट पर एक्ट्रेस की मुलाकात एक्टर राकेश बापट से हुई थी। (Source: @iridhidogra/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह पहले सबसे अच्छे दोस्त बने और फिर एक दिन शादी करने का फैसला कर लिया। साल 2011 में रिद्धी और राकेश ने शादी की थी। मगर उनकी शादी ज्यादा सालों तक नहीं चल पाई। (Source: @iridhidogra/instagram)
-
साल 2019 में शादी के 8 साल बाद रिद्धी और राकेश का तलाक हो गया। हालांकि दोनों ने तलाक की वजहों का खुलासा नहीं किया। दोनों ने बस इतना कहा कि उनके बीच चीजें काम नहीं कर रही थी, इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला लिया। (Source: @iridhidogra/instagram)
-
साल 2019 में शादी के 8 साल बाद रिद्धी और राकेश का तलाक हो गया। हालांकि दोनों ने तलाक की वजहों का खुलासा नहीं किया। दोनों ने बस इतना कहा कि उनके बीच चीजें काम नहीं कर रही थी, इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला लिया। (Source: @iridhidogra/instagram)
(यह भी पढ़ें: पत्नी के सहयोग से पकंज त्रिपाठी का सपना हुआ साकार, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक)