-
बॉलीवुड को ‘तुम मिले’, ‘कुन फाया कुन’ जैसे सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर जावेद अली आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। जावेद का नाम बॉलीवुड के हिट सिंगर्स की लिस्ट में शुमार है। (Source: @javedali4u/instagram)
-
अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले जावेद ने न सिर्फ हिंदी सिनेमा में बल्कि तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी समेत कई भाषाओं में शानदार गाने गाकर अपनी खास पहचान बनाई है। (Source: @javedali4u/instagram)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दिन अचानक जावेद अली ने अपना सरनेम बदलने का ऐलान किया था। जावेद अली का जन्म उस्ताद हामिद के घर हुआ था, जो खुद एक मंझे हुए कव्वाली गायक हैं। (Source: @javedali4u/instagram)
-
जावेद अली का असली नाम जावेद हुसैन है। लेकिन उन्होंने अपना सरनेम बदलकर अपने गुरु गुलाम अली के नाम पर रख लिया। जावेद ने इन्हीं से संगीत की बारीकियों को सीखा था। (Source: @javedali4u/instagram)
-
जब जावेद अली के गुरु गुलाम अली का निधन हुआ तो उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अपना सरनेम बदलने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने अपने नाम के आगे से ‘हुसैन’ हटाकर ‘अली’ लगा लिया। (Source: @javedali4u/instagram)
-
यही नहीं जावेद अपने गुरु की तरह गजल गायक बनना चाहते थे। लेकिन उन्हें फिल्मों में गाने के ऑफर मिलने लगे, जिसके चलते उनका सपना अधूरा रह गया है। (Source: @javedali4u/instagram)
-
बता दें, जावेद अलनी ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘बेटी नंबर 1’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। मगर उन्हें असली पहचान फिल्म ‘नकाब’ के गाने एक दिन तेरी राहों से मिली। (Source: @javedali4u/instagram)
-
इसके बाद उन्होंने कई हिट गाने गाए जिनमें ‘नगाड़ा-नगाड़ा’, ‘कुन फाया कुन’, ‘दीवाना कर रहा’, ‘तुम मिले’, ‘तू जो मिला’ जैसे कई गाने शामिल हैं। अब अल्लु अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ के गाने ‘श्रीवल्ली’ ने उनकी प्रसिद्धि में चार चांद लगा दिए हैं। (Source: @javedali4u/instagram)
(यह भी पढ़ें: AI Photos: कार्तिक आर्यन से टाइगर श्रॉफ तक, ये एक्टर्स अगर होते योद्धा ऐसे आते नजर)