-
जापान की एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न स्टार सोरा ओई ने जब अपनी शादी की घोषणा की तो सोशल मीडिया पर उनके फैन्स क्रेजी हो गए। ऐसा इसलिए क्योंकि सोरा ने चीनी इंटरनेट यूजर्स की एक पूरी पीढ़ी की जिंदगियों में अहम भूमिका निभाई है। नए साल के दिन ओई ने सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट रिंग की तस्वीर शेयर की और अपनी शादी की खबर दुनिया भर में मौजूद अपने फैन्स को दी। 48 घंटे के भीतर Weibo (ट्विटर पर चीनी वर्जन) पर मौजूद उनकी इस पोस्ट पर एक लाख 70 हजार से ज्यादा कमेंट्स और साड़े 8 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके थे। एशियन सोसाइटीज में सेक्स को हमेशा एक टैबू के तौर पर देखा गया है लेकिन ओई के मुताबिक उन्होंने खुद को कभी भी कम नहीं समझा। ओई ने 2011 में पोर्नोग्राफी से रिटायरमेंट लिया और एक एक्ट्रेस व सिंगर के तौर पर खुद को स्टैबलिश कर लिया। उन्होंने म्यूजिक वीडियो रिलीज किए और गाने गाए। चीन और जापान के संबंध बहुत मधुर नहीं रहे हैं लेकिन वेनहुई नाम के एक लेखक का मानना है कि ओई का दोनों देशों के संबंध ठीक करने में अहम योगदान है। आपको यह सुनकर अजीब लग सकता है लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि चीन में ओई के बेशुमार फैन्स हैं।
-
एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा- हम आपकी फिल्मों को देखते हुए बड़े हुए हैं और हमेशा आपका सपोर्ट करेंगे।
-
एक अन्य यूजर ने लिखा- आप हमेशा मेरे लिए एक देवी की तरह रहेंगी… मैं हमेशा आपकी खुशी की कामना करता हूं।
-
साल 2000 में पोर्न फिल्मों में अपना करियर शुरू करने वाली ओई ने 90 से ज्यादा पोर्न फिल्मों में काम किया है। इन्हें 2003 से 2005 के बीच पब्लिश किया गया।
-
हालांकि चीन में पोर्नोग्राफी गैरकानूनी है लेकिन इससे लोगों में उनके लिए दीवानापन कम नहीं हुआ।
-
27 वर्षीय ली कैंग ने बीबीसी से बातचीत में कहा- तमाम चीनी पुरुष जिन्हें ठीक से सेक्स एजुकेशन नहीं मिल सकी, सारा ओई उनके लिए एक गुरू बनकर उभरीं।
-
उनकी पॉपुलैरिटी उस वक्त कुछ हद तक कम भी हुई जब चीन में इंटरनेट अपने पैर पसार रहा था और चीजें बदल रही थीं।
-
एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में सेक्स एजुकेशन बहुत सीमित मात्रा में दी जाती है और माता-पिता बच्चों से इस बारे में खुलकर बात नहीं करते। इसलिए पोर्न वहां पर सेक्स एजुकेशन का माध्यम बना हुआ है।
-
2009 में पेकिंग यूनिवर्सिटी ने 22 हजार क्वेश्चनेयर बंटवा कर 15 से 24 साल की उम्र के युवाओं से प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़े जवाब पूछे जिनमें 4.4 प्रतिशत लोग ही सही जवाब दे सके।
-
बता दें कि ली यिन्हें चीन की पहली महिला कार्टूनिस्ट हैं जिन्होंने कार्टून बनाकर लिखा था कि पोर्न को सेक्स एजुकेशन के एक टूल के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। (All Photo's Source: Instagram)
