-
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए मूवी की थीम पर ही आधारित आउटफिट पहनती नजर आ रही हैं। पहले उन्होंने मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थी। (janhvikapoor/Insta)
-
अब वो अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं और इस दौरान वो ऐसे आउटफिट चुन रही हैं जिनमें वो वाकई परम सुंदरी लग रही हैं। (janhvikapoor/Insta)
-
परम सुंदरी के प्रमोशन के लिए जान्हवी का पहला लुक ये पीले रंग की क्रोशिया साड़ी थी, जिसमें मूंगे के चमेली के फूलों जैसा धागों का काम था, जिसे गुलाबी ब्रालेट ब्लाउज के साथ जोड़ा गया था।(janhvikapoor/Insta)
-
गणेश पूजा पर भी जान्हवी रेड साड़ी में नजर आई थीं, इसके साथ उन्होंने मराठी नथ पहनी थी और वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।(janhvikapoor/Insta)
-
जान्हवी कपूर ने कुछ महीने पहले मसाबा गुप्ता के नए ब्राइडल कलेक्शन के लिए भी फोटोशूट कराया था, जिनमें वो दुल्हन की तरह सजी दिखी थीं।(janhvikapoor/Insta)
-
उन्होंने सिर पर पल्लू रखा था और इस लुक पर उनके फैंस फिदा हो गए थे। जान्हवी की खूबसूरती देख हर कोई उनका दीवाना होता जा रहा है। (janhvikapoor/Insta)

