-
करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'तख्त' में महिला एयरफोर्स पायलट के किरदार को लेकर पहले से सुर्खियों में चल रही जाह्नवी कपूर एक फिर से लाइमलाइट में शुमार हुई हैं। जल्द ही जाह्नवी आपको अपनी दूसरी फिल्म में एक अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी। लेकिन हाल ही जाह्नवी मनीष मल्होत्रा के साथ चर्चा में आई हैं। दरअसल, जाह्नवी अपने फेवरेट डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कहने पर दुल्हन बनी हैं। सोशल मीडिया पर जाह्नवी दुल्हन के लिबास में मनीष मल्होत्रा संग नजर आ रही हैं। ब्राइडल लुक में जाह्नवी काफी अलग लग रही हैं। उनका ये लुक और आउटफिट्स भी बेहद खास हैं। पूरा माजरा जानने के लिए आप आगे डिटेल्स में यह खबर पढ़कर जान सकते हैं। (Photo- Manish Malhotra World Instagram)
दरअसल, इन दिनों जाह्नवी कपूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संग स्विट्जरलैंड में हैं। जहां पर उन्होंने मनीष मल्होत्रा के साथ एक बेहद खास फोटोशूट करवाया है। फोटोशूट में जाह्नवी ने दुल्हन वाली जूलरी और आउटफिट्स पहने हुए हैं। उन्होंने मनीष मल्होत्रा के साथ बेहद खूबसूरत पोज भी दिए हैं। -
आपको बता दें कि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के एक नए फोटोशूट के लिए दुल्हन बनीं। तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। जाह्नवी ने इस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने और मनीष मल्होत्रा के संबंधों के बारे में बता रही हैं।
-
जाह्नवी और मनीष दोनों ही इस फोटोशूट में काफी जच रहे हैं।
जाह्नवी ने फोटोशूट के लिए मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहने हैं। खास बात ये है कि जाह्नवी ने इस फोटोशूट में जो भी ड्रेसेस पहनी हैं, वे सारी श्रीदेवी के आउटउिट्स से इंस्पायर हैं। जो उनकी बेटी को भी एक बेहतरीन लुक दे रहे हैं। Brides Today द्वारा शेयर की तस्वीरों में जाह्नवी मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही अंदाजों में अपना जलवा बिखेर रही हैं। -
जाह्नवी का फोटोशूट स्विटजरलैंड के Gstaad पैलेस में किया गया है।
-
यह फोटोशूट जााह्नवी और मनीष ने Brides Today मैग्जीन के लिए कराया है। जाह्नवी इस फोटोशूट में बेहद स्टनिंग लग रही हैं।
जाह्नवी का यह स्पेशल फोटोशूट फैशन स्टाइलिस्ट आएशा अमीन निगम और नितिन गरबयाल ने स्टाइल किया है। -
इस फोटोशूट में जाह्नवी के हेयर स्टाइल सवांरने और मेकअप में जॉन एलिओट ने उनकी मदद की है।