-
श्रीनगर में एक गोमांस पार्टी की मेजबानी करने के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद के चेहरे पर पेंट, स्याही और मोबील आयल पोत दिया। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में गोमांस पार्टी दी थी। (फोटो: भाषा)
-
इंजीनियर राशिद के नाम से लोकप्रिय यह विधायक यहां प्रेस क्लब में उन दो ट्रक चालकों के रिश्तेदारों के साथ संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे, जिन पर नौ अक्तूबर को जम्मू के उधमपुर में भीड़ ने हमला किया था। पीड़ितों में शामिल 19 साल के जाहिद की रविवार सुबह सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। (फोटो: भाषा)
-
राशिद ने जैसे ही अपना संवाददाता सम्मेलन खत्म किया, उन्हें प्रेस क्लब के द्वार पर कुछ टीवी पत्रकारों ने एक-एक कर साक्षात्कार करने के लिए घेर लिया, तभी कुछ कार्यकर्ता गौ माता का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान का नारा लगाते हुए उन पर झपट पड़े और उनके चेहरे पर काला रंग, मोबील आयल और नीली स्याही पोत दी। (फोटो: भाषा)
-
कुछ टीवी पत्रकारों और पुलिसकर्मियों के चेहरों और कपड़ों पर भी रंग लग गए, जब वे विधायक को भीड़ से बचाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें संसद मार्ग थाना ले जाया गया जबकि राशिद को अतिरिक्त सुरक्षा बल के पहुंचने तक प्रेस क्लब में शरण लेनी पड़ी। (फोटो: भाषा)
-
राशिद ने हमले के बाद कहा कि वे लोग मानसिक रूप से बीमार हैं। मैं चाहता हूं कि पूरी दुनिया यह देखे कि ये लोग किस तरह से कश्मीरियों की आवाज दबाना चाहते हैं। (फोटो: भाषा)
-
इससे पहले गोमांस पार्टी की मेजबानी करने को लेकर विधानसभा में भाजपा विधायकों ने उन्हें पीटा था। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाए चिंताजनक हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र में हमें असंतोष का सम्मान करने और विभिन्न विचारों को जगह मुहैया करने का साहस रखने की जरूरत है। इस तरह की अप्रिय घटनाएं बहुत अधिक परेशान करने वाली हैं। (फोटो: भाषा)
-
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर राशिद पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि असिहष्णुता और हिंसा का वातावरण बहुत चिंताजनक है। श्रीनगर में एमएलए हॉस्टल के अंदर गोमांस पार्टी का आयोजन करने के बारे में प्रेस कांफ्रेंस में उनके बोलने के बाद यह घटना हुई। (फोटो: भाषा)
-
लोगों की भावना को आहत करने के बारे में पूछे जाने पर राशिद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संवाददातओं को स्पष्टीकरण दे रहे थे। इस का आयोजन उन्होंने जाहिद की मौत के बाद दो ट्रक चालकों के रिश्तेदारों के साथ उधमपुर घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की मांग करने को लेकर किया था। (फोटो: भाषा)
उन्होंने कहा कि यदि दादरी कांड को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है तो फिर भाजपा भी उधमपुर घटना के लिए अपनी सहयोगी पीडीपी के साथ समान रूप से जिम्मेदार है। (फोटो: भाषा) -
जाहिद और शौकत ट्रक में सो रहे थे तभी भीड़ ने उन पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया था। उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि मुफ्ती मोहम्मद सईद सरकार उनके परिवार के लोगों को धमकी दे रही है कि वे मीडिया से बात नहीं करे। जाहिद के परिजन मोहम्मद अशरफ ने अपने चेहरे पर कालिख पोते जाने के बाद कहा कि मुफ्ती सईद को इसकी कीमत चुकानी होगी। (फोटो: भाषा)
