-
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने एक पंजाबी गाने में काम करने मना कर दिया है। ख़बर है कि जैकलीन को हाल ही में एक पंजाबी फिल्म में एक गाने के लिए पूछा गया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया। (फ़ोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज पर फिल्माया 'चिट्टीयां कलाईयां' गाना काफी लोकप्रिय हुआ था। (फ़ोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
ख़बर की मानें तो निर्माता ने ये सोचकर कि जैकलीन इस गाने पर बेहद फिट रहेंगी, उन्हें इसके लिए प्रस्ताव भेजा था। कहा जा रहा है कि इस गाने की शूटिंग कनाडा में होने जा रही थी। (फ़ोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
लेकिन फिर भी जैकलीन ने समय की कमी का हवाला देते हुए इस गाने में काम करने से इंकार कर दिया। (फ़ोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
ज्ञात हो कि जैकलीन जल्द ही फिल्म 'ब्रदर्स' में अक्षय कुमार, सिद्दार्थ मल्होत्रा और जैकी श्रॉफ के साथ नज़र आएंगी। (फ़ोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)