बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में तमाम तरह के मसालों से भरी होती हैं। इन फिल्मों में एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ट्रेजडी बराबर की मात्रा में होती है। दिलचस्प यह है कि रील लाइफ में होने वाले ये लड़ाई-झगड़े कई बार सितारों की रियल लाइफ में उतर आते हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई लड़ाईयां हुई हैं जिन्होंने लंबे समय तक मीडिया का ध्यान खींचा है। एक्ट्रेस करीना कपूर ने एक बार बिपाशा बसु को 'काली बिल्ली' कह दिया था। करीना और बिपाशा की इस लड़ाई के बारे में तो बहुत सारे लोगों को पता है। लेकिन बॉलीवुड में अब तक ऐसी ढेरों लड़ाईयां हो चुकी हैं। यह बात भी सच है कि कई बार बॉलीवुड की मशहूर लड़ाईयों को खत्म होते भी देखा गया है। फैन्स उस वाकए के भी गवाह रहे हैं जब एक-दूसरे से नफरत करने वाले सितारे दोस्त बने हैं। वहीं कुछ रिश्ते ऐसे भी हैं जिनकी कड़वाहट अभी तक खत्म नहीं हो पाई है। आज हम आपको बॉलीवुड की उन 10 एक्ट्रेसेज की लड़ाईयों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने मीडिया में काफी सुर्खियां बरोटी थीं। -
फिल्म 'अजनबी' में करीना कपूर और बिपाशा बसु ने साथ काम किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार बिपाशा ने करीना के कपड़ों को लेकर मजाक उड़ाया था। इसके बाद करीना ने उन्हें काली बिल्ली कह दिया था।
-
बॉलीवुड फैन्स को बीच यह बात आम है कि रणबीर सिंह दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर दोनों के ही बॉयफ्रेंड रह चुके हैं। इस बात को लेकर दीपिका और सोनम में भी झड़प हो चुकी है।
-
जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह दोनों ही इन दिनों फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे और इनसे प्यार से रहने के लिए कहा गया है।
-
रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ ब्रांड्स के ऐसे विज्ञापन किए जो कैटरीना कैफ को मिलने वाले थे। इसे लेकर इन दोनों एक्ट्रेसेज के बीच रिश्ते में खटास आई थी।
प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर के बीच भी मनमुटाव को लेकर कई बार खबरें आ चुकी हैं। ये दोनों एक्ट्रेसेज भी एक-दूसरे को लेकर कई बयानबाजियां कर चुकी हैं। -
कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी इस तरह की लड़ाईयों से नहीं बच पाई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके बीच मेकअप मैन को लेकर मनमुटाव हो चुका है।
-
सोनाक्षी सिन्हा और जरीन खान के बीच फिल्म 'रेडी' के लॉन्च के समय कुछ मनमुटाव हुआ था। सोनाक्षी जरीन से नाराज होकर यह लॉन्च इवेंट छोड़कर चली गई थीं।
-
जया प्रदा और श्रीदेवी के बीच की लड़ाई भी कई लोग नहीं भूले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जया ने कहा था कि वह बचपन से ही खूबसूरत हैं जबिक श्रीदेवी सर्जरी से हुई हैं।
-
चित्रांगदा सेन ने ट्वीट करके लिखा था कि पूनम पांडे कबड्डी मैचों के लिए भी अपने कपड़े उतारने को तैयार हैं। इसके जवाब में पूनम ने कहा था कि लोग पॉपुलर होने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं।
कहा जाता है कि साल 2009 में ऐश्वर्या राय ने सोनम कपूर के साथ रेड कार्पेट पर आने से मना कर दिया था। इसके बाद सोनम ने ऐश्वर्या को 'आंटी' बोल दिया था।