-
जॉर्डन की सेना ने कहा है वह आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा मारे गये पायलट मुआज अल कसास्बेह की मौत का बदला लेगी। (फोटो: एपी)
-
जॉर्डन की सेना के प्रवक्ता कर्नल ममदोह अल अमीरी ने एकटेलीविजन चैनल को दिये बयान में कहा कि आईएस के आतंकवादियों से कसास्बेह की हत्या का बदला लिया जायेगा। (फोटो: एपी)
-
उन्होंने कहा कि हम आतंकवादियों से कसास्बेह की मौत का बदला लेंगे। यह इतना ही भयानक और दुखद होगा जैसा इस वक्त जॉर्डन महसूस कर रहा है। (फोटो: एपी)
-
इससे पहले जॉर्डन सरकार ने पुष्टि करते हुये कहा कि आईएस द्वारा बंधक बनाये गये पायलट मुआज अल कसास्बेह की मौत हो चुकी है। (फोटो: एपी)
-
जॉर्डन के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, सरकार ने कहा है कि आतंकवादियों ने पायलट को गत तीन जनवरी को ही मार दिया था। (फोटो: एपी)
-
आईएस ने इससे पहले एक वीडियों जारी किया था जिसमें पायलट को जिंदा जलाते हुये दिखाया गया। (फोटो: एपी)
