-
फिल्म 'इश्क-विश्क' में शाहिद कपूर के साथ अहम किरदार निभाती नजर आईं एक्ट्रेस शहनाज अब एक ट्रेवल ब्लॉगर बन चुकी हैं। कभी एमटीवी के एक वीजे का सोशल मीडिया हैंडल संभालने वाली शहनाज अब एक्जॉटिक लोकेशन्स पर घूम कर खूबसूरत तस्वीरें क्लिक करती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इस तरह की तस्वीरों से अटा पड़ा है। तो चलिए आपको दिखाते हैं कि 'इश्क-विश्क' की यह एक्ट्रेस अब कैसी नजर आती है।
-
मालदीव्स के कदोल्हू में शहनाज ने 'जकूजी' बाथ लेते यह तस्वीर क्लिक कराई। बैकग्राउंड का नजारा वाकई शानदार है।
-
न्यूयॉर्क में स्नोफॉल के मजे लेने के दौरान शहनाज ने यह तस्वीर क्लिक कराई। कैप्शन में उन्होंने लिखा- अभी नहीं, तो कभी नहीं। बर्फ पियो, मजे करो और जिंदगी को चखो।
-
शहनाज ने यह तस्वीर बाली के उबुद में क्लिक कराई है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- एक साल पहले मैंने इस जगह पर एक ब्लॉगर के तौर पर जाने का फैसला किया था।
-
शहनाज की यह तस्वीर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन की है। इस तस्वीर में वह एक कश्ती में सवार हैं और इस फोटो को हजारों लोगों ने लाइक किया है।
यह तस्वीर शहनाज ने आंध्र प्रदेश में वाटर फॉल के पास खिंचवाई है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- आंध्र प्रदेश में झरने का पीछा करते हुए। -
यह तस्वीर शहनाज ने एटलांटा में खिंचवाई है।