-
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में मेघनाद का रोल प्ले वाले एक्टर वत्सल सेठ (Vatsal Seth) शादी के 6 साल बाद पिता बनने वाले हैं। उनकी वाइफ इशिता दत्ता 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं। कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाला है। इसके लिए वो काफी एक्साइटेड हैं। (Photo- Varindar chawla)
-
ऐसे में एक्ट्रेस इशिता दत्ता प्रेग्नेंसी पीरियड को भी खूब इन्जॉय कर रही हैं। वो पति के साथ प्रेग्नेंसी के समय में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। ऐसे में अब उन्हें हाल ही में वत्सल के साथ लंच पर देखा गया। (Photo- Varindar chawla)
-
इशिता और वत्सल के बीच शानदार केमिस्ट्री और बॉन्ड देखने के लिए मिला। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर शानदार ग्लो भी देखने के लिए मिला है। कपल को कैजुअल लुक में देखा गया। (Photo- Varindar chawla)
-
सामने आई फोटोज में देख सकते हैं कि इशिता बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही हैं और उनके चेहरे पर शानदार ग्लो देखने के लिए मिल रहा है। (Photo- Varindar chawla)
-
इशिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो इंस्टाग्राम प्रेग्नेंस में खूब तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (Photo- Varindar chawla)
-
इशिता दत्ता ने हाल ही में अपनी बेबी बंप के साथ फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा था, ‘तुम्हारा इंतजार कर रही हूं।’ इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो अपने पहले बेबी को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं। (Photo- Varindar chawla)
-
एक्टर वत्सल सेठ पत्नी इशिता का काफी ख्याल रख रहे हैं। वो उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं। इशिता और वत्सल ने 28 नवंबर 2017 में शादी की थी। इनकी मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी। (Photo- Varindar chawla)
