-
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बारात का स्वागत ईशा के पिता मुकेश अंबानी, अंकल अनिल अंबानी और भाई अनंत और आकाश अंबानी ने किया। मुकेश अंबानी की होने वाली बहू और आकाश की मंगेतर श्लोका मेहता और अनंत अंबानी की गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट भी बारात के स्वागत का हिस्सा बनीं। खास बात यह है कि ईशा से शादी के बाद आनंद ने उनके सामने हाथ जोड़ लिए। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में ईशा और आनंद एक-दूसरे के संग बेहद खुश नजर आ रहे हैं। अंबानी परिवार की इस शाही शादी में बॉलीवुड के अलावा राजनीतिक जगत के भी सितारों ने भी शिरकत की। शादी में अभताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा और नव्या नवेली भी अंबानी परिवार की शादी का हिस्सा बनीं। आमिर खान और किरण राव भी शादी समारोह का हिस्सा बनें। आलिया भट्ट, गौरी खान, शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, शबाना आजमी, जावेद अख्तर और सुनील शेट्टी समेत तमाम सितारे पहुंचे। (फोटो सोर्स- Nirmal Harindran/ Varinder Chawla)
-
ईशा अंबानी के सामने आनंद पीरामल ने जोड़ लिए हाथ। (फोटो सोर्स- APH Images)
-
अभिषेक बच्चन के संग ऐश्वर्या राय बच्चन भी ईशा की शादी में पहुंचीं। (फोटो सोर्स- Nirmal Harindran)
-
आमिर खान और किरण राव भी शादी समारोह का हिस्सा बनें। (फोटो सोर्स- Varinder Chawla)
-
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पोज देते हुए। (फोटो सोर्स- Nirmal Harindran)
-
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत पत्नी लता रजनीकांत के संग मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी में शामिल हुए। (फोटो सोर्स- Nirmal Harindran)
-
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी ईशा की शादी में शिरकत की। (फोटो सोर्स- Varinder Chawla)
-
सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के संग स्पॉट किए गए। (फोटो सोर्स- Varinder Chawla)
-
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ईशा के अंकल और बिजनेसमैन अनिल अंबानी के संग। (फोटो सोर्स- Nirmal Harindran)
-
कांग्रेस लीडर पी. चिदंबरम भी ईशा की शादी में शामिल हुए। (फोटो सोर्स- Varinder Chawla)
-
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शादी समारोह का हिस्सा बनीं। (फोटो सोर्स- APH Images)