-
कान उत्सव में ‘जज़्बा’ फिल्म की पहली झलक ऐश्वर्या राय के साथ पेश करने के बाद अब फिल्मकार संजय गुप्ता ने फिल्म के दूसरे पोस्टर में अभिनेता इरफान खान को दिखाया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
‘पीकू’ स्टार इरफान इस नए पोस्टर में काले रंग की चमड़े की जैकेट और ऐविएटर चश्मा पहने नजर आ रहे हैं । संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा ‘जज़्बा’ में इरफान एक निलंबित पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं । इरफान का यह स्टाइलिश अवतार उनकी पिछली फिल्मों से बिलकुल अलग है। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
संजय ने ट्विटर पर डाले गए एक ट्वीट में कहा है ‘जज़्बा में इरफान को पेश कर रहा हूं .. मुझे हमेशा अपने अभिनेताओं को एक नया रूप देने में मजा आता है..अमित जी, संजू, अनिल, जैकी, अजय, सैफ, सुनील, जॉन और अब इरफान.। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
लंबे समय के अंतराल के बाद ‘जज़्बा’ में ऐश्वर्या भी नजर आएंगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)