-
Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान की बेटी (Aamir Khan Daughter) आइरा 3 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग कोर्ट मैरिज करने जा रही हैं। कोर्ट मैरिज के बाद मुंबई के ताज होटल में रिसेप्शन पार्टी होगी। इस पार्टी में करीब 900 लोगों को इनवाइट किया गया है। शादी में आने वाले मेहमानों से आइरा ने खास फरमाइश की है।
-
आइरा और नुपुर शिखरे बुधवार को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि आज कोर्ट मैरिज के बाद 8 जनवरी को यह कपल पूरे रीति-रिवाज से शादी करेगा।
-
8 जनवरी को शादी के बाद 13 जनवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।
-
एक रिसेप्शन 3 जनवरी को भी कोर्ट मैरिज के बाद होगा। इसमें करीब 900 लोगों को इनवाइट किया गया है।
-
आइरा ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों से रिक्वेस्ट की है कि वो गिफ्ट्स ना लाएं।
-
आइरा का कहना है कि मुझे गिफ्ट देने की जगह मेहमान मेरे एनजीओ में दान कर दें।
-
बता दें कि आइरा मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए समर्पित एक गैर-लाभकारी संगठन, अगात्सू के संस्थापक और सीईओ के रूप में काम करती हैं।
-
(All Photos: Ira Khan Insta)
