-
Ira Khan Wedding: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा (Ira Khan) ने 3 जनवरी को अपने प्रेमी नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग शादी रचा ली। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। पूरे रीति रिवाज से शादी 8 जनवरी को उदयपुर में होगी। शादी करने जिस अंदाज में नूपुर पहुंचे वो चर्चा का विषय बना हुआ है।
-
नूपुर शिखरे मुंबई में सांताक्रूज से बांद्रा तक दौड़ते हुए ब्याह रचाने पहुंचे।
-
सांताक्रूज और बांद्रा में करीब 8 किलोमीटर की दूरी है। ये दूरी उन्होंने जॉगिंग करते हुए पूरी की।
-
बारात में नूपुर की ड्रेस भी देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
-
नूपुर शॉट्स और बनियान में अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचे थे।
-
बारात में जहां बाराती खूब सजे धजे नजर आए वहीं नूपुर बनियान और शॉट्स में झूमते दिखे।
-
नूपुर ने अपनी बारात में जमकर ढोल भी बजाया।
-
शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। (All Photos: Jansatta)