-
दूसरे टी 20 में युवराज पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।
-
युवराज के लिये चार टीमों के बीच बोली की होड़ लगी जिसमें दिल्ली ने बाजी मारते हुए उसे रिकॉर्ड दाम में खरीदा। (फोटो: भाषा)
-
पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने युवराज को 14 करोड़ रुपए में खरीदा था। उसका 16 करोड़ रुपए में बिकना हैरानी की बात रही क्योंकि अब वह भारतीय टीम का हिस्सा भी नहीं है हालांकि मौजूदा शानदार फॉर्म के चलते टीमों ने उनमें रुचि दिखाई। (फोटो: भाषा)
-
दिल्ली के कोच गैरी कर्स्टन ने कहा,‘‘हमने पिछले साल से सबक लिया है और यदि हमें कोई खिलाड़ी चाहिये तो उसके लिये ऊंची बोली लगाने से हम नहीं हिचकिचाये। हमें हर हालत में युवराज को खरीदना था और यह उनके लिये भी अच्छा है।’’ (फोटो: भाषा)
-
इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सत्र के लिये रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपए में बिके हरफनमौला युवराज सिंह ने आज कहा कि वह भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन के साथ खेलने का मौका मिलने से खुश हैं। (फोटो: भाषा)
-
युवराज।
