-

द कपिल शर्मा शो के दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है इस हफ्ते के शो में दर्शकों को कपिल के साथ देश के जाने माने तीन डांस गुरु नजर आयेंगे। देश के डांस प्लेटफार्म पे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले डांस गुरु रेमो डीसूजा, टेरेंस और वैभवी मर्चेंट तीनों एक साथ शो पर नजर आयेंगे।(Source: Social Media)
-
तीनों डांस गुरु शो के सहकलाकार कीकू शारदा के साथ मस्ती करते हुए नजर आयेंगे। और साथ ही साथ चन्दन प्रभाकर, कीकू शारदा और अली असग़र डांस करते हुए भी नजर आयेंगे।(Source: Social Media)
-
रेमो डीसूजा, टेरेंस और वैभवी मर्चेंट जब इस शो पर एक साथ डांस करेंगे तो माहौल देखने लायक होगा।(Source: Social Media)
-
एक दर्शक की तो जैसे किस्मत ही खुल गयी जब डांस गुरु वैभवी मर्चेंट ने उसके साथ कदम से कदम मिलाते हुए डांस किया।(Source: Social Media)
-
रेमो डीसूजा उर्फ रमेश गोपी एक भारतीय डांसर, कोरियोग्राफर, अभिनेता और फिल्म निर्देशक हैं। इस समय रेमो डांस इंडिया डांस सीज़न 1 और 2 के प्रतियोगियों के साथ भारत की पहली 3D डांस मूवी बनाने का काम कर रहे हैं।(Source: Social Media)
-
टेरेंस एक भारतीय डांसर होने के साथ-साथ कोरियोग्राफर भी हैं। उन्होंने भारत के पहले डिज्नी थियेटर ब्यूटी एंड द बीस्ट को भी कोरियोग्राफ किया है।(Source: Social Media)
-
वैभवी मर्चेन्ट जानी मानी बॉलीवुड कोरियोग्राफर हैं और साथ ही साथ उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में कोरियोग्राफी भी की है।(Source: Social Media)