-

सोनी इंटरटेनमेंट पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 9 के विनर के बारे में हर कोई जानना चाहता था लेकिन इस बात का इंतजार खत्म हुआ। इंडियन आइडल सीजन 9 का आखिरी पढ़ाव यानी ग्रांड फिनाले रविवार को समाप्त हुआ। इस दौरान फिल्म बाहुबली में सिंगिंग कर चुके सिंगर एलवी रेवंत इस सीजन 9 के विनर बन गए हैं।
-
रेवंत के लिए सबसे दिलचस्प मोमेंट तब रहा जब क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ग्रांड फिनाले के विनर का नाम लिया, जो कि रेवंत का नाम था। सचिन ने रेवंत को बधाई दी और उन्हें इस शो का विनिंग अवॉर्ड दिया।
-
डॉक्टर गुलाटी के नाम से मशहूर सुनील ने सिंगिंग शो के दौरान रिंकु भाभी बनकर सभी कंटेस्टेंट और दर्शकों को खूब हंसाया।
-
सुनील ग्रोवर अलावा कपिल शर्मा और सुगंधा मिश्रा भी शो में शिरकत करने पहुंचे। सुनील ग्रोवर ने भाभी के किरदार जज बने सोनू और फाइनलिस्ट खुदाबख्स के साथ रोमांस किया।
-
इस दौरान सिंगिंग के अलावा काफी मौज-मस्ती भी देखने को मिली। शो में बतौर जज की भूमिका में अरशद वारसी और फराह खान ने एक दूसरे के साथ खूब ठुमके लगाए।
-
गुलाटी के परफोर्मेंस से न सिर्फ पब्लिक बल्कि वहां के जज सोनू निगम और फराह खान भी काफी इंप्रेस हुईं। सभी ने उनकी खूब तारीफ की।
-
अनु कपूर के साथ रेवंत
-
इंडियन आइडल के मंच पर आर्टिस्ट, सिंगर और एक्ट्रेस रवीना टंडन की मस्ती
-
शो के विनर रेंवत और फाइनल में पहुंचने वाले खुदा बख्स और रोहित