-
यह घटना 31 दिसंबर की रात पोरबंदर से करीब 365 किलोमीटर दूर बीच समुद्र में हुई जब भारतीय तटरक्षक बल ने नौका को पाकिस्तान से लगी समुद्री सीमा से भारतीय क्षेत्र में आठ किलोमीटर भीतर देखा। रक्षा मंत्रालय ने सिर्फ यह कहा कि कराची के पास स्थित केटी बंदर से आने वाली नौका अरब सागर में ‘कुछ गैरकानूनी कार्य की योजना बना रही थी’। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
भारतीय तटरक्षकों ने अरब सागर में आधी रात में बीच समुद्र में की गई एक कार्रवाई में विस्फोटकों से लदी मछली पकड़ने वाली एक संदिग्ध पाकिस्तानी नौका को घेर लिया। इसके बाद नौका के चालक दल ने उसमें आग लगा दी और थोड़ी ही देर में जबरदस्त विस्फोट के बाद चारों सवारों के साथ नौका डूब गई। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
भारतीय तटरक्षक के महानिरीक्षक (अभियान) केआर नौटियाल ने कहा कि सटीक गुप्तचर सूचनाओं के आधार पर आधी रात में संदिग्ध नौका को रोकने लिए तटरक्षक जहाजों और विमानों ने यह कार्रवाई की। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने भारतीय तटरक्षक बलों के साथ ही इस अभियान में शामिल जवानों की प्रशंसा जो इस नौका की समय पर सटीक तरीके से घेराबंदी करने के अभियान में शामिल थे और जिससे एक संभावित खतरा टल गया। (फ़ोटो-पीटीआई)
