-
हाल ही में 14 दिनों के लिए जेल से बाहर आए संजय दत्त के लिए फिल्म 'पीके' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। यह देखिए फिल्म 'पीके' के दो स्टार आमिर खान और संजय दत्त एक साथ। (फोटो: भाषा)
-
संजय दत्त यहां 'पीके' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों के साथ आए थे। (फोटो: भाषा)
-
संजय दत्त ने यहां बताया कि फिल्म की बहुत तारीफ हो रही है। राजू हिरानी ने बेहतरीन फिल्म बनाई है। जेल में ही पता चल गया था कि 'पीके' अच्छी फिल्म है। (फोटो: भाषा)
-
फिल्म 'पीके' में संजय दत्त की भूमिका मेहमान के रूप में है। संजय इस फिल्म में भैरव सिंह बैंड के किरदार में हैं। (फोटो: भाषा)
-
संजय दत्त ने 'पीके' की शूटिंग के वक्त गुजारी गई लम्हों को याद किया। सजा का ऐलान होने के बाद संजय दत्त ने 'पीके' की बची शूटिंग और जल्दी-जल्दी डबिंग पूरी की थी। (फोटो: भाषा)
-
संजय दत्त जेल के अंदर अपनी बॉडी बनाने में जुटे हुए हैं। लंबी इंतज़ार के बाद जब संजय दत्त को 14 दिनों की छुट्टी मिली तो वह बेहद खुश नज़र आ रहे थे। उन्होंने घर के बाहर शर्ट उतारकर अपने ऐब्स दिखाकर सबको अपनी सेक्सी बॉडी दिखाई थी। (फोटो: भाषा)