-
Delhi-Belly, Gori Tere Pyaar Mein, Mere Brother Ki Dulhan, Kidnap, Luck और मटरू की बिजली का मन्डोला जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर इमरान खान का 13 जनवरी को बर्थडे है। इमरान ने अपने करियर के शुरुआत 1988 में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से की थी। इसके बाद वह जो जीता वही सिकंदर में भी नजर आए थे, इसके बाद फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से इमरान ने एक युवा कलाकार के तौर पर अपना सफर शुरू किया और फिर आगे बढ़ते गए। इमरान खान के बर्थडे पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ मजेदार बातें जो आपको शायद ही मालूम हों।
-
इमरान ने अभिनय के अलावा सिंगिंग में भी हाथ आजमाया। उन्होंने फिल्म 'मटरू की बिजली का मन्डोला' के लिए 'चार दिना की' गाया था।
-
इमरान खान बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भांजे हैं और उनके अंदर भी यह गुण जिंदा हैं। उन्होंने अपनी एक फिल्म में एक्सेंट स्ट्रॉन्ग करने के लिए एक्ट-वन से हरियाणवी सीखी थी।
-
इमरान ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी पढ़ी थी और डिग्री लेने के बाद वह एडवर्टाइजिंग और मार्केट रिसर्च में उतर गए थे।
-
इमरान ने ऊटी के एक स्कूल में पढ़ाई की थी जहां बिजली नहीं हुआ करती थी। इतना हीं नहीं वहां उन्हें अपने कपड़े खुद ही नजदीकी धोबीघाट पर जाकर धोने होते थे।
-
कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके इमरान खान के पास भारत की नहीं बल्कि अमेरिका की नागरिकता है। वह जब भी किसी फिल्म में काम करने आते हैं तो वर्क परमिट और वीजा के साथ आते हैं।
-
इमरान खान का वास्तविक नाम 'इमरान पाल' है। अपनी मां और पिता के अलग होने के बाद इमरान ने अपनी मां का नाम सरनेम के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।
-
क्या आप जानते हैं कि इमरान एक एक्टर होने के साथ-साथ एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। हालांकि वह आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन जब भी किसी सामाजिक मुद्दे की बात आती है तो वह इस पर खुलकर बात करते हैं।
