-
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पर इश्क का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसा लगता है कि कैट फितूर की शूटिंग करते-करते अपने कैरेक्टर फिरदौस में कुछ गहरी उतर चुकी हैं। क्योंकि आजकल वे दीवानों से जैसी बातें करने लगी हैं।
-
हाल ही उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि वह पूरे जुनून के साथ प्यार करने में यकीन रखती हैं। वह स्वयं को एक रोमांटिक शख्स बताती हैं। उनकी बातों से ये समझ नहीं आ रहा कि वे अपने रियल लाइफ वाले प्यार की बात कर रही हैं या फिर फितूर फिल्म की। (Pic-Youtube)

कहीं उनका इशारा अपने ब्यॉयफ्रेंड रणवीर कपूर को लेकर तो नहीं है। वैसे कुछ दिन पहने दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें आ रहीं थीं। लिहाजा कैट के मुंह से ऐसी बातें सुनकर तो नहीं लगता कि दोनों के बीच ब्रेकअप हुआ है। 
कैटरीना ने हाल ही में एक इवेंट में कहा कि हर इश्क में दिक्कतें आती हैं। हर रिश्ते में कठिनाई आती है। और ज़्यादातर ये कठिनाई बाहर वाले की वजह से होती है या फिर सामने वाले इंसान की असुरक्षा से होती है। या फिर जब आप कमिटमेंट को लेकर डरे होते हैं। लेकिन बात वहीं आकर ठहर जाती है कि आप कितना प्यार करते हैं कि इन कठिनाइयों को समझ सकें। 
कैटरीना को उम्मीद है कि उनका यह रूप उनकी आगामी फिल्म 'फितूर' में नजर आएगा। 'फितूर' की कहानी नए कलाकार नूर (आदित्य राय कपूर) पर आधारित हैं, जिसे फरदौस (कैटरीना) से प्यार हो जाता है। 
फिल्म में अभिनेत्री तब्बू उनकी मां की भूमिका में नजर आएंगी। अभिषेक कपूर निर्देशित 'फितूर' चार्ल्स डिकेन्स के उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स' पर आधारित है। यह 12 फरवरी को रिलीज होगी।