-
JEE Advanced 2015: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई ) 2015 का परिणाम बीते दिन यानि कि बुधवार को घोषित किया गया। छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.iitb.ac.in पर देख सकते हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिले के लिए हुए आईआईटी एडवांस में सतना के सतवत जगवानी ने टॉप किया है।
-
सतना मध्य प्रदेश का रहने वाला है। सतवत जगवानी ने आईआईटी प्रेवश परीक्षा में 504 में से 469 अंक हासिल किए और अपने नाम यह बड़ी जीत हासिल की। वहीं इंदौर के जनक अग्रवाल और मुकेश पारीख ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।
-
बात अगर आईआईटी दिल्ली की करे तो जनक अग्रवाल दूसरे नंबर पर रहे। इंदौर, मध्य प्रदेश की रहने वालीं कृति तिवारी लड़कियों में अव्वल रही हैं। कृति ने अखिल भारतीय स्तर पर 47वां स्थान प्राप्त किया है।
-
तुर्का भवन ने ऑल इंडिया में 39वां स्थान हासिल किया है जबकि शिड्यूल कास्ट की कैटगरी में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया। ऑल इंडिया स्तर पर 633वां स्थान हासिल करन वाले हर्ष मीना ने शिड्यूल ट्राइब कैटगरी में पहला स्थान हासिल किया। टॉप 10 में 5 आईआईटी मद्रास क्षेत्र से हैं, दो आईआईटी दिल्ली जोन से जबकि एक-एक आईआईटी मुंबई, आईआईटी कानपुर और आईआईटी रुड़की क्षेत्र से हैं।
-
इस प्रेवश परीक्षा के लिए 1,24,741 छात्रों ने रजिस्टर्ड किया था जिसमें 1,17,238 छात्र दोनों पेपर्स के लिए शामिल हुए. 23.456 फीसदी छात्र क्वालीफाइ हुए. यानी कुल 26,456 विद्यार्थियों ने आईआईटी एडवांस परीक्षा पास की. पास करने वालों में 23,407 लड़के और 3,049 लड़कियां हैं।
