-
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी हाल ही में मेलबर्न पहुंचीं। मेलबर्न में एक्ट्रेस ने 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न' में हस्सा लिया। इस दौरान रानी मुखर्जी ने फेडरेशन चौक तिरंगा भी फहराया। रानी मुखर्जी इस दौरान ऑफवाइट फ्लॉरल साड़ी पहनें फेस्टिवल में पहुंचीं। इस फेस्टिवल में रानी के अलावा राजी एक्टर विक्की कौशल भी नजर आए। विक्की फंक्शन में ब्लू कलर का ब्लेजर पहने नजर आए। इस खास मौके पर रानी मुखर्जी ने गर्व के साथ तिरंगा फहराया। साथ ही ऊंचे स्वर में राष्ट्रगान भी गाया गया। वहीं वहां मौजूद बच्चों और महिलाओं सहित तस्वीरें भी खिचवाईं। कुछ तस्वीरें ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कीं। तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से रानी मुखर्जी सहित विक्की की भी तस्वीरें शेयर कीं। देखें ये मेलबर्न की ये तस्वीरें (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और तरण आदर्श के ट्विटर से ली गई तस्वीरें) :-
-
रानी मुखर्जी मेलबर्न में 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न' में हिस्सा लेने पहुंचीं। (फोटो सोर्स: @ranimukherji7406)
-
रानी मुखर्जी ने इस दौरान तिरंगा भी फेहराया। (फोटोसोर्स: तरण आदर्श)
-
रानी ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ मोतियों का सेट पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं। (फोटो सोर्स: @ranimukherjeeturkey)
-
रानी इस दौरान वहां लोगों से भी रू-ब-रू हुईं। (फोटो सोर्स: @ranimukherjeeturkey)
-
रानी छोटे छोटे बच्चों से भी मिलीं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं।(फोटो सोर्स: @ranimukherjeeturkey)
-
रानी मुखर्जी वहां मौजूद लोगों को हैंड वेव करती हुईं(फोटो सोर्स: @ranimukherjeeturkey)
-
'इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न' के कार्यक्रम में रानी मुखर्जी के अलावा विक्की कौशल भी मौजूद थेै।(फोटोसोर्स: तरण आदर्श)
-
स्टेज पर रानी मुख्रजी।(फोटोसोर्स: तरण आदर्श)
