-

हिंदू और तेलुगू फिल्मों की एक्ट्रेस पायल घोष अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाली बात कही है। (Source: @iampayalghosh/instagram)
-
पायल ने हाल ही में अपने करियर की 11वीं फिल्म कम्पलीट करने के बाद एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि अगर ज्याद फिल्में चाहिए तो ‘आपको सोना होगा’। (Source: @iampayalghosh/instagram)
-
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, “फायर ऑफ लव: रेड के साथ मैं अपनी 11वीं फिल्म पूरी करूंगी। अगर मैं सोती तो आज मैं 30वीं फिल्म पूरी कर लेती।” (Source: @iampayalghosh/instagram)
-
इसके साथ उन्होंने पोस्ट को कैप्शन भी दिया, जिसमें उन्होंने लिखा, “बड़ी फिल्मों में काम करने के लिए आपको किसी के साथ सोना पड़ता है। बिना सोए, पॉसिबल ही नहीं है।” हालांकि, कुछ मिनट बाद उन्होंने अपनी यह पोस्ट डिलीट कर दी। (Source: @iampayalghosh/instagram)
-
पायल के इस पोस्ट के बाद एक बार फिर से हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक्ट्रेस के इस पोस्ट को लेकर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। लोग उनके इस पोस्ट को कास्टिंग काउच से जोड़ रहे हैं। (Source: @iampayalghosh/instagram)
-
बता दें, मीटू के दौरान पायल घोष ने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि उनका यौन उत्पीड़न किया गया था। इसके अलावा उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। (Source: @iampayalghosh/instagram)
-
पायल ने 2013 में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। इन आरोपों के बाद पायल लाइमलाइट में आ गई थीं। (Source: @iampayalghosh/instagram)
-
बात करें पायल के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म ‘फायर ऑफ लव: रेड’ में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं। उनके साथ कृष्णा अभिषेक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। (Source: @iampayalghosh/instagram)
(यह भी पढ़ें: सलमान खान से प्रभास तक, इस साल इन 6 सुपरस्टार्स की फिल्मों ने खूब किया निराश)