-
इन दिनों बॉलीवुड के दबंद सलमान खान जहां एक ओर अपने प्रोडक्शन की फिल्म हीरो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर फिल्म में उनके द्वारा गाए गए सॉन्ग कि मैं हूं हीरो तेरा की वजह से भी चर्चा में हैं। सुनने में ते ये भी आ रहा है कि दबंग बिग बॉस में फिर से एंट्री कर सकते हैं। बीते दिन ही सल्लू ने अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। (फोटो-बॉलीवुड हंगामा)
-
लेकिन हाल ही में सलमान खान प्रीति जिंटा के एक अहम खुलासे की वजह से चर्चा का विषय बन गए हैं। जी हां, सल्लू के बारे में प्रीति ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे वे पिछले 17 साल से अपने देहन में दबाए रखे हुए थीं। चोरी चोरी चुपके चुपके, हीरोज, दिल ने जिसे अपना कहा और मैं और मिस्टर खन्ना जैसी मूवी में काम किया है। लेकिन अब तक प्रीति ने ये खुलासा नहीं किया जो अब किया है। (फोटो-बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने खुलासा किया है कि वह सलमान खान के साथ काम करने से पहले उनसे डरी हुयी थीं। बजरंगी भाईजान के स्टार की करीबी मित्र प्रीति (40) ने अपने 17 साल लंबे कैरियर के दौरान उनके साथ पांच फिल्मों में काम किया है। प्रीति ने कहा है कि वह एक शर्मीले इंसान हैं।
प्रीति ने यह भी बताया है कि उनके और चोरी चोरी चुपके चुपके की उनकी सह अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ भी उनका अच्छा रिश्ता था। रानी मुखर्जी और प्रीति ने हर दिल जो प्यार करेगा, वीर जारा, और कभी अलविदा ना कहना फिल्मों में भी एक साथ काम किया है। (फोटो-बॉलीवुड हंगामा) -
प्रीति ने कहा है, वह पहले अभिनेता थे जिनके साथ काम करने से पहले मैं डरी हुयी थी। मुझे नहीं मालूम कि ऐसा क्यों था लेकिन ऐसा था। हिन्दी फिल्म जगत में 17 साल बिताने पर प्रशंसकों के साथ सवाल जवाब के एक सत्र के दौरान प्रीति ने ट्वीट किया, जब चोरी चोरी चुपके चुपके फिल्म में सलमान मेरे संवाद सुनकर शर्मा जाते थे, तो मुझे उन्हें देखना अच्छा लगता था। वह वास्तव में थोड़ें शर्मीले हैं।
-
आपको बता दें कि जल्द ही प्रीति जिंटा बॉलीवुड में अपनी अपकमिंग मूवी फिल्म भैययाजी से कमबैक कर रही हैं, जिसमें उनके साथ सन्नी देओल नजर आएंगे। फिल्म का नाम तो भैइया जी है ही लेकिन प्रीति वास्तविक जीवन में भी सनी को अपना बड़ा भाई मानती हैं।