-
बिग बॉस 19 Bigg Boss 19 में नगमा मिराजकर का सफर खत्म हो गया है लेकिन उनके बॉयफ्रेंड आवेज दरबार अब भी शो में बने हुए हैं। नगमा डबल एविक्शन में शो से बाहर हो गईं और जाते-जाते उन्होंने अवेज से कहा कि वो बाहर शादी की तैयारी करेंगी। (nagmamirajkar/Insta)
-
दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे, लेकिन शो में इन्होंने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है। अवेज ने फिल्मी अंदाज में नगमा को आई लव यू कहा था, जिसे देख नगमा इमोशनल हो गई थीं। (nagmamirajkar/Insta) -
अब नगमा ने शो से बाहर आकर उस प्रपोजल के बारे में बात की है। इंस्टैंट बॉलीवुड के साथ खास बातचीत में नगमा ने कहा कि उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि अवेज ऐसा कुछ करेंगे। (nagmamirajkar/Insta)
-
नगमा ने कहा, “मैं बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। मैं तो नाइट सूट चेंज करने जा रही थी पर मुझे अभिषेक बोल रहा था मत जा अभी रुक जा, थोड़ी देर इंतजार कर। तो मैं बोल रही थी क्यों बोल रहा है ऐसा?”(nagmamirajkar/Insta)
-
नगमा ने आगे कहा, “फिर अशनूर आकर मेरी आंखों पर पट्टी बांधकर मुझे बाहर लेकर गई और अवेज ने अमाल के साथ बैठकर गाना लिखा था मेरे लिए और गाना गाया मेरे लिए सबके सामने। वो फीलिंग बहुत अलग थी बहुत ही अच्छा लग रहा था।” (nagmamirajkar/Insta)
-
कुछ समय पहले इन दोनों के बीच दूरी आ गई थी, लेकिन शो से पहले उनका रिश्ता ठीक हो गया था। खबर आई थी कि अवेज, नगमा को चीट कर रहे थे। हालांकि नगमा से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता पहले से मजबूत हो गया है। (nagmamirajkar/Insta) -
हालांकि अवेज को लेकर एक्ट्रेस शुभी जोशी ने दावा किया है कि वो उनके साथ रिश्ते में थीं और उनका रिश्ता काफी गहरा था। (awez_darbar
/Insta) -
इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि अवेज उन्हें भी चीट कर रहे थे और उन्हीं की किसी दोस्त को डीएम में मिलने के लिए कह रहे थे। (awez_darbar
/Insta) -
फिलहाल अवेज इस वक्त बिग बॉस के घर में हैं और इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट भी हैं। बाहर नगमा उन्हें पूरा सपोर्ट कर रही हैं। (awez_darbar
/Insta)