-
Alia Bhatt Interview: सवाल: पिछला आपके लिए काफी शानदार रहा। आपकी तीन फिल्में बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुईं। ऐसे में 2014 को आप कैसे देखती हैं? जवाब: वास्तव में पिछला साल मेरे लिए काफी सिरदर्द करने वाला रहा। क्योंकि हर फिल्म की अपनी एक अलग कहानी थी। फिल्म के बनने से लेकर सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने तक मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। 2014 में फिल्म हाइवे से मेरी शुरुआत हुई, जिसने मुझे मेरे आनेवाली फिल्मों के लिए प्रेरित किया। मुझे दर्शकों का काफी प्यार मिला, फिल्म से जुड़े सभी लोगों ने मुझे भरपूर सहयोग दिया। कुल मिलाकर बीता साल मेरे लिए काफी खुशनुमा रहा।
-
Alia Bhatt Interview सवाल: पिछले साल की खास बात क्या रही? जवाब: यह बताना मेरे लिए मुश्किल है क्योंकि पिछले साल रिलीज हुई मेरी हर फिल्म एक अलग कहानी कहती है। वे सभी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थीं। मैं अपने फिल्मों से काफी भावुक तौर पर जुड़ी होती हूं। लेकिन फिल्मों के अलावा पिछले साल मेरे बनाए गए वीडियो (Genius Of The Year) ने मुझे खूब रोमांचित किया। इस वीडियो को दस लाख हिट्स मिले। मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी क्योंकि इस वीडियों को मैंने बस यूं ही मनोरंजन के लिए तैयार किया था।
-
Alia Bhatt Interview सवाल: लगातार तीन हिट फिल्मों ने आपको बॉलीवुड में एक नई पहचान दी। आप फिल्मों को किस आधार चुनती हैं? जवाब: फिल्मों को चुनने के मामले में मैं काफी ईमानदार हूं। फिल्मों को चुनने के लिए मैं कोई मीटिंग नहीं करती और न ही स्क्रिप्ट पढ़ती हूं। जैसे ही मेरे सामने कोई फिल्म आती है मेरे मन में उसके लिए एक सहज भाव उत्पन्न होता है और उसे ही ध्यान में रखकर मैं फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो जाती हूं।
-
Alia Bhatt Interview सवाल: आपने काफी कम समय में बहुत कुछ हासिल किया है। इस कामयाबी को संभालने में परेशानी नहीं होती? जवाब: बिल्कुल, हमेशा मन में डर समाया रहता है कि कही कुछ गलत न हो जाए। लेकिन मैं इसे अपने दिमाग पर हावी नहीं होने देती और यह मैंने अभी तक हासिल किया है। मैं फिल्म में अपने किरदार को लेकर कभी दबाव महसूस नहीं करती बल्कि उसे दिल से करने की कोशिश करती हूं। एक्टिंग करना मेरा जुनून है। यही वजह है कि कामयाबी के साथ जिम्मेदारी को संभालना भी आ गया है। (फ़ोटो-बॉलीवुड हंगामा)
-
Alia Bhatt Interview सवाल: धनुष के साथ मणिरत्नम की आनेवाली फिल्म में आपने किन वजहों से काम करने से मना कर दिया? जवाब: मैं इसपर कुछ नहीं बोलना चाहूंगी