-
हुसैन कुवाजरवाला टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं। करीब 30 सालों से छोटे पर्दे पर एक्टिव हुसैन बीच में 5-6 साल के लिए लाइमलाइट से दूर हो गए थे। (Photo: Hussain Insta)
-
हुसैन ने यूं तो दर्जन भर सीरियल्स और रियालिटी शोज किये हैं। लेकिन उन्हें असल पहचान साल 2002 में आए टीवी सीरियल कुमकुम से मिली। इस सीरियल में वह सुमित नाम के किरदार में दिखे थे। (Photo: Hussain Insta)
-
कुमकुम में सुमित शो की लीड किरदार, जिसे जूही परमार ने किया था, के पति बने थे। दोनों की जोड़ी इतनी हिट हुई कि कई दर्शक दोनों को हकीकत में पति-पत्नी समझने लगे थे। (Photo: Hussain Insta)
-
हालांकि साल 2005 में हुसैन ने टीना नाम की अपनी प्रेमिका से शादी रचाकर सबको सरप्राइज कर दिया था। टीना खूबसूरती के मामले में किसी अप्सरा से कम नहीं हैं। (Photo: Hussain Insta)
-
टीना और हुसैन की शादी को 18 साल हो गए हैं। लेकिन इस कपल की कोई संतान नहीं है। (Photo: Hussain Insta)
-
बता दें कि हुसैन औऱ टीना नच बलिये 2 में भी दिखे थे। यह कपल शो का विनर बना था। (Photo: Hussain Insta)
-
वर्क फ्रंट की बात करें तो हुसैन सोनी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियालिटी शो इंडियन आइडल को होस्ट कर रहे हैं। (Photo: Sony Liv)