-
7 से अधिक भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी राधिका आप्टे ने हाल ही में फिल्म हंटर में काम किया था। उससे पहले राधिका वरुण धवन की फिल्म बदलापुर में भी काम कर चुकी हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सेक्स कॉमेडी पर आधारित फिल्म 'हंटर' आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं गुलशन दैवैह, राधिका आप्टे, साईं तम्हानकर और सागर देशमुख। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सूत्र ने कहा कि हमें मालूम है कि 'हंटर' एक वयस्क हास्य फिल्म है और हमने जितना हो सके भाषा में छूट देने की कोशिश की है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सीबीएफसी ने कहा कि फिल्म में संवाद के जिन हिस्सों को ध्वनि शून्य किया गया है, उनके लिए दोबारा रिकॉर्डिग की जा सकती है, ताकि ध्वनिप्रवाह बाधित न लगे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
मंदार की यह रंगीन दुनिया सेक्स को लेकर ही चलती रहती है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
बारह-तेरह साल का स्कूल स्टूडेंट होने के बावजुद मंदार ब्लू फिल्में देखना पसंद करता है और साथ ही स्कूल की लड़कियों को घूरना भी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
लेकिन गुलशन देवैया, राधिका आप्टे और साई ताम्हणकर ने समर्पित भाव से संवादों की दोबारा रिकॉर्डिंग की। फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट मिला है और फिल्म अगले शुक्रवार को प्रदर्शन के लिए तैयार है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
