-
पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री ने कई ऐसे शानदार शो प्रस्तुत किए हैं जिन्होंने न केवल पाकिस्तान में, बल्कि भारत में भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। इन शोज की बेहतरीन कहानियां, दमदार अभिनय और वास्तविक भावनाओं ने हर किसी को प्रभावित किया है। चलिए जानते हैं उन 7 बेहतरीन पाकिस्तानी शोज के बारे में, जिन्होंने भारत में भी दर्शकों का दिल जीता। (Stills From Film)
-
बागी
यह शो पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोज के जीवन पर आधारित है, जो अपने विवादास्पद वीडियो और पोस्ट्स के लिए जानी जाती थीं। इस शो में संघर्ष, आत्मनिर्भरता और उनके दुखद जीवन का गहराई से दर्शाया गया है। इस शो ने सामाजिक मुद्दों को उठाया, जिसने भारतीय दर्शकों के दिलों को भी झकझोर दिया। (Still From Film) -
हमसफर
‘हमसफर’ शायद सबसे पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा है, जिसने भारतीय दर्शकों के बीच अपार लोकप्रियता हासिल की। शो खिरद और अशर की शादी और उनके रिश्ते की उलझनों को दिखाता है। फवाद खान और माहिरा खान की शानदार अदाकारी और केमिस्ट्री ने इस शो को भारतीय दर्शकों के बीच सुपरहिट बना दिया। (Still From Film) -
कभी मैं कभी तुम
‘कभी मैं कभी तुम’ एक रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा है जो एक महिला के बारे में है जो एक शांत स्वभाव वाले व्यक्ति से शादी करती है। शो में विवाह के बाद के संबंधों, पारिवारिक जिम्मेदारियों और आपसी समझ को खूबसूरती से पेश किया गया है। (Still From Film) -
मेरे हमसफर
हमजा और हला की प्रेम कहानी पर आधारित इस शो ने भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की। हमजा का प्यार और हला की मासूमियत ने दर्शकों का दिल जीत लिया। शो में पारिवारिक रिश्तों, प्यार, और संघर्ष को खूबसूरती से दिखाया गया है, जिसने इसे खास बना दिया। (Still From Film) -
परिजाद
यह शो हाशिम नदीम के मशहूर उपन्यास पर आधारित है और इसमें परिजाद नाम के एक व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है, जो बचपन से ही रंग और रूप के कारण उपेक्षा का शिकार होता है। परिजाद की संघर्षमय यात्रा, उसके सपने और उसकी असाधारण प्रतिभा ने इसे एक लोकप्रिय शो बना दिया। (Still From Film) -
सदके तुम्हारे
‘सदके तुम्हारे’ एक दिलचस्प पाकिस्तानी नाटक है, जो गांव की मासूम लड़की शन्नो की कहानी बताता है, जिसकी सगाई शहर के एक लड़के खालिल से बचपन में ही हो जाती है। (Still From Film) -
जिंदगी गुलजार है
‘जिंदगी गुलजार है’ एक बेहद पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा है, जिसमें फवाद खान और सनम सईद मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। शो में एक मेहनती लड़की कशफ और अमीर घराने के लड़के ज़ारून की जिंदगी और सोच के अंतर को दिखाया गया है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: टूटी भारत-पाक सिनेमा की दीवार! 10 साल बाद इंडिया मे रिलीज होने वाली है पहली पाकिस्तानी फिल्म, जानिए क्या है नाम)