सुपर स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मोहनजोदाड़ो' की शूटिंग में जी-जान से जुटे हुए हैं। शनिवार को जबलपुर के भेड़ाघाट में उन्होंने मगरमघ्छ के साथ कुछ फाइट सीन्स शूट किए। खबर है कि फिल्म में ऋतिक तीन-तीन मगरमच्छों के साथ फाइट करते नजर आएंगे। शूटिंग के लिए मगरमच्छों को अलग-अलग लोकेशन- स्वर्गद्वारी, बंदरकूदनी, त्रिमूर्ति प्वाइंट और दत्ता गुफा होते हुए द ग्रेट अशोका प्वाइंट तक ले जाया गया। इस दौरान ऋतिक और मगरमच्छ के बीच फाइट सीन शूट किए। शूटिंग से पहले फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने अपनी पूरी टीम के साथ मां नर्मदा की आरती की और विधि विधान से पूजा भी की। शूटिंग की तस्वीरों में शहर की स्वर्गद्वारी, रानी महल का ध्वस्त हुआ ढांचा, पुराने शिला लेख और दत्तात्रेय की गुफाएं का खूबसूरत मनोरम नजारा दिखाई दे रहा है। बताते चलें कि साढ़े 4 हजार साल पुरानी मोहनजोदाड़ो की सबसे प्राचीन सभ्यता इसी शहर से ताल्लुक रखती है। शूटिंग करने आए डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने कहा कि सभ्यताओं का विकास नदी किनारे ही हुआ, इसलिए हमने भेड़ाघाट को शूटिंग के लिए चुना। भेड़ाघाट में कल-कल बहती नर्मदा नदी और सूर्य के प्रकाश से चमकती भूरी चट्टानें देखकर फिल्म के डायरेक्टर गोवारिकर और ऋतिक मंत्रमुग्ध भी हो गए। डायरेक्टर का कहना है कि भेड़ाघाट जैसी जगह दुनिया में दूसरी नहीं है। -
भेड़ाघाट में शूटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच रहे हैं, लेकिन शिवपिंडी पर मौजूद पुलिस के जवान और फिल्म यूनिट के सुरक्षाकर्मी उन्हें शूटिंग स्पॉट के पास नहीं दे रहे हैं।
