-
(फोटो: थिंकस्टोक इमेज)
-
फोटो एडिट ना करें: वाट्स एप पर अपना नैचुरल पिक ही लगाए। फोटो को एडिट ना ही करे तो आपके लिए अच्छा होगा। जितना नैचुरल आप रहेंगे लड़की पर इंप्रेशन उतना ही अच्छा बनेगा। (फोटो: थिंकस्टोक इमेज)
-
कोशिश करे उस वक्त ऑनलाइन रहने की जिस वक्त आपकी पसंदीदा लड़की ऑनलाइन रहती हो। दोनों का एक वक्त ऑनलाइन रहने से आप ज्यादा से ज्यादा बातें कर सकते हैं। (फोटो: थिंकस्टोक इमेज)
-
हमेशा उसके मेसेज का जवाब दे। कभी उसका मेसेज इग्नोर ना करे, इससे वह लड़की खुश होगी और समझेगी कि उसका मेसेज आपके लिए कितना महत्तवपूर्ण है। (फोटो: थिंकस्टोक इमेज)
-
अपना दुखड़ा ना रोए: यह नहीं होना चाहिए कि आप हमेशा उससे अपना दुखड़ा ही कहते रहे। लड़की की बातों को ध्यान में रखकर ही अपनी बातें करे। हमेशा दुखड़ा रोने से आप खुद को बोरिंग प्रूफ करेंगे और लड़कियों को बोरिंग लड़के बिल्कुल अच्छे नहीं लगते। (फोटो: थिंकस्टोक इमेज)
-
वाट्स एप स्टेटस पर ध्यान दे: यदि इस लड़की ने अपने वाट्स एप स्टेटस पर कोई दुख प्रकट की हो तो उससे एक अच्छे दोस्त की तरह ज़रूर पूछे उसके दुख का कारण और अगर उसने स्टेटस में अपनी किसी खुशी का इज़हार किया है तब भी उसकी खुशी में शामिल होने की आज्ञा मांगे और उसकी खुशी में खुश होए। (फोटो: थिंकस्टोक इमेज)
-
इन 5 बातों पर अगर ध्यान दें आप तो ज़रूर आप अपनी पसंदीदा लड़की को इंप्रेस कर पाएंगे। (फोटो: थिंकस्टोक इमेज)