-
फिल्मी जगत से जुड़े लगभग हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसे लाइफ में एक बार ऑस्कर अवॉर्ड से जरूर नवाजा जाए। सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों में से एक ऑस्कर अवॉर्ड (एकेडमी अवॉर्ड ऑफ मेरिट) के लिए इस बार भारत की ओर से 29 फिल्में भेजी गई हैं। जिसमें किरण राव की लापता लेडीज की एंट्री कन्फर्म हो गई है। इसके साथ ही रणवीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल और साउथ की आट्टम फिल्म की भी एंट्री कन्फर्म हो गई है। आइए जानते हैं और कौन-कौन सी भारती फिल्में 97वें ऑस्कर अवार्ड में भेजी गई हैं। साउथ की कुल 13 फिल्में ऑस्कर में भेजी गई हैं। इसके अलावा 12 हिंदी, 1 ओडिया और 3 मराठी फिल्में ऑस्कर में भेजी गई हैं। (Netflix)
-
1- हनु-मान (Hanu-Man): इस फिल्म को बनाने में सिर्फ 40 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Zee5)
-
2- कल्कि 2989 एडी (Kalki 2898 AD): हाल ही में रिलीज हुई प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण स्टारर तेलुगू फिल्म कल्कि 2989 एडी का बजट करीब 600 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर इसने वर्ल्ड वाइड करीब 1200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। (Prabhas/Insta)
-
3- आट्टम (Aattam): साल 2023 में रिलीज हुई आट्टम एक मलयालम फिल्म है। (Prime Video)
-
4- कोट्टुक्कली (The Adamant Girl (Kottukkaali)): एक एक तमिल फिल्म है। (IMDb)
-
5- महाराजा (Maharaja): विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप स्टारर फिल्म महाराजा में इन कलाकारों की एक्टिंग ने खूब वाहवाही लूटी। इस फिल्म का बजट सिर्फ 20 करोड़ था और बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 107 करोड़ का कलेक्शन किया था। (Netflix)
-
6- थंगालान (Thangalaan): विक्रम स्टारर ये तमिल फिल्म भी ऑस्कर के लिए भेजी गई है। इसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। (Vikram/Insta)
-
7- आदुजीविथम – द गोट लाइफ (Aadujeevitham: The Goat Life): पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर इस मलयामल फिल्म का बजट 82 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर इसने 139 से 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। (Netflix)
-
8- उल्लोझुक्कु (Ullozhukku): ये मलयालम फिल्म है। (Prime Video)
-
9- मंगलावरम (Mangalavaram): तेलुगू फिल्म। (Hotstar)
-
10- जिगरथंडा डबलएक्स (Jigarthanda DoubleX): तमिल फिल्म। (Netflix India/Insta)
-
11- जामा (Jama): तमिल फिल्म (Prime Video)
-
12- वाझल (Vaazhl): तमिल फिल्म। (Sonyliv)
-
13- ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine as Light) : मलयालम फिल्म। (IMDb)
