-
शाहरुख खान को तो पूरी दुनिया जानती है, लेकिन बड़े स्टार्स के लिए सबकुछ अकेले हैंडल करना इतना भी आसान नहीं होता है और इसलिए उन्हें मैनेजर की जरूरत पड़ती है। शाहरुख खान की मैनेजर का नाम पूजा ददलानी है। (Source: poojadadlani02/instagram)
-
साल 2012 से पूजा शाहरुख खान का सारा काम संभाल रही हैं। ब्रांड्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट्स से लेकर कंपनियों के साथ लीगल और बिजनेस रिलेटिड इंगेजमेंट से जुड़ी हर छोटी-छोटी बात का ध्यान पूजा रखती हैं। (Source: poojadadlani02/instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा ने शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में बतौर प्रोड्यूसर भी काम किया था। (Source: poojadadlani02/instagram)
-
पूजा शाहरुख की मैनेजर ही नहीं है और प्रोफेशल फ्रंट पर ही उनका काम नहीं देखती, बल्कि वह उनकी फैमिली पर्सन की तरह हैं। शाहरुख खान का पूरा परिवार पूजा ददलानी के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करता है। (Source: poojadadlani02/instagram)
-
जब शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में जेल की हवा खानी पड़ी, तब पूजा ददलानी ही कोर्ट के चक्कर काटती नजर आई थीं। (Source: poojadadlani02/instagram)
-
वहीं, दूसरी तरफ शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान पूजा ददलानी का घर डिजाइन कर चुकी हैं। पूजा ने कुछ वक्त पहले अपने घर के नए लुक की एक झलक फैन्स के साथ शेयर की थी। (Source: poojadadlani02/instagram)
-
अगर पूजा ददलानी की नेट वर्थ की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह 45 से 50 करोड़ रुपए है। (Source: poojadadlani02/instagram)
-
सैलरी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा को शाहरुख खान करीब 6 से 10 करोड़ रुपये सालाना की सैलरी देते हैं। (Source: poojadadlani02/instagram)
-
बात करें उनके पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने साल 2009 में हितेश गुरनानी से शादी की थी। साल 2016 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने रेयना रखा है। पूजा और हितेश दोनों ही अपने काम में काफी बिजी रहते हैं, लेकिन फिर भी अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ वक्त वह अपनी बेटी को देना नहीं भूलते। (Source: poojadadlani02/instagram)