-
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे मशहूर शो से फेमस हुए विकास सेठी का 48 की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से फिल्मी जगत में शोक की लहर है। कहा जा रहा है कि, विकास सेठी की मौत कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई है। उन्हें कार्डियक अरेस्ट सोते समय आया जिसके बाद उनकी मौत हो गई। (Vikas Sethi/Insta)
-
विकास सेठी के जाने के बाद उनके परिवार में उनकी पत्नी जाह्नवी सेठी और जुड़वा बेटे हैं। साल 2021 में वो दो बेटे के पिता बने थे। (Vikas Sethi/Insta)
-
नींद में कार्डियक अरेस्ट कैसे आता है और इसके क्या-क्या लक्षण हैं। आइए जानते हैं। (Vikas Sethi/Insta)
-
डॉक्टरों की मानें तो नींद में कार्डियक अरेस्ट आने का खतरा ज्यादा उन लोगों को रहता है जिन्हें डायबिटीज, हाई बीपी और मोटापे जैसी समस्या हो। बीपी रात में कई बार बढ़ जाती है जिससे दिल पर दबाव ज्यादा पड़ता है और हार्ट के काम करने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है जिससे नींद में दिल का दौरा पड़ जाता है। (Freepik)
-
नींद में कार्डियक अरेस्ट आने से पहले शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं। इस दौरान सांस लेने में परेशानी होने लगती है। (Freepik)
-
अचानक तेज पसीना आने लगता है। रात को सोने से पहले अगर छाती में तेज दर्द हो रहा है तो ये भी दिल के दौरे का लक्षण बताया गया है। (Freepik)
-
वहीं, बाएं हाथ और बाएं कंधे में दर्द और खिंचाव महसूस होना भी इसका संकेत है। (Freepik)
-
बेचैनी, नींद न आना, घबराहट और शरीर के बाएं हिस्सों में दर्द होना भी कार्डियक अरेस्ट का लक्षण बताया गया है। (Freepik)
