-
हॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर-एक्ट्रेस सेलेना गोमेज शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको के साथ व्हाइट वेडिंग की, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। (Photo Credit: Selena Gomez/Insta)
-
सेलेना लंबे समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई थीं और अब सिंगर ने 27 सितंबर को वेडिंग कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया। हालांकि, उन्होंने यह पहले ही बता दिया था कि वह इसी महीने ने शादी करेंगी। (Photo Credit: Selena Gomez/Insta) ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर हुई अविका गौर-मिलिंद चंदवानी की हल्दी सेरेमनी, टीवी सितारों ने किया जमकर डांस
-
शादी के बाद सिंगर सेलेना गोमेज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर भी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की जिसे देखने के बाद फैंस ने उन्हें और उनके पति अमेरिकन रिकॉर्ड प्रोड्यूसर और सॉन्ग राइटर बेनी को बधाई देना शुरू कर दिया। (Photo Credit: Selena Gomez/Insta)
-
सेलेना ने जो वेडिंग एल्बम शेयर किया है, उसमें वह ब्राइडल एंट्री, बेनी के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही कुछ फोटो और वीडियो में उन्हें फोटोशूट करवाते समय मस्ती करते हुए भी देखा गया। (Photo Credit: Selena Gomez/Insta)
-
इन फोटोज को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में व्हाइट हार्ट इमोजी के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की। बता दें कि सेलेना ने शादी में व्हाइट लॉन्ग बैकलेस गाउन पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। (Photo Credit: Selena Gomez/Insta)
-
अपने इस लुक को उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया। इसके अलावा सिंगर ने डायमंड इयररिंग्स पहने और छोटे बालों को खुला रखा। वहीं, उनके पति बेनी ब्लैंको टक्सीडो में हैंडसम लग रहे थे। (Photo Credit: Selena Gomez/Insta) परिणीति चोपड़ा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, अभिनेत्री ने री-लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल
-
सेलेना गोमेज की इन तस्वीरों पर फैंस, हॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ हसबैंड बेनी ने भी रिएक्ट किया। बेनी ब्लैंको ने कमेंट में लिखा, “रियल लाइफ में मेरी वाइफ।” (Photo Credit: Selena Gomez/Insta)