-
फरवरी 2025 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक खास महीना साबित होने वाला है, क्योंकि इस महीने कई रोमांचक और मनोरंजन से भरपूर फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इन फिल्मों में रोमांस, ऐक्शन, ड्रामा और कॉमेडी जैसे जॉनर का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं फरवरी में रिलीज होने वाली उन 7 बड़ी फिल्मों के बारे में, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (Still From Film)
-
Loveyapa
‘लवयापा’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन आद्वैत चंदन ने किया है। इस फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर पहली बार साथ में लीड रोल में नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी रोमांटिक और दिलचस्प कहानी के साथ सिनेमाघरों में आएगी। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी और फैंस को रोमांस से भरी एक बेहतरीन कहानी मिलेगी। (Still From Film) -
Badass Ravi Kumar
हिमेश रेशमिया एक बार फिर से एक्शन अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी नई फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ का निर्देशन भी उन्होंने खुद किया है। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया के साथ प्रभु देवा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस जोड़ी को एक्शन सीन्स में देखना वाकई दिलचस्प होगा। फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Still From Film) -
Chhaava
‘छावा’ एक ऐतिहासिक फिल्म है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, वहीं रश्मिका मंदाना फीमेल लीड के रूप में दिखाई देंगी। अक्षय खन्ना भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो ऐतिहासिक प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर होगा। (Still From Film) -
Sanki
‘सनकी’ एक एक्शन रोमांस ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अदनान ए शेख और यासिर जेह द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में अहान शेट्टी और पूजा हेगड़े लीड रोल में होंगे। ‘तड़प’ के बाद अहान शेट्टी की यह दूसरी फिल्म होगी। यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और वैलेंटाइन वीक के दौरान रोमांस और ऐक्शन का बेहतरीन मिश्रण पेश करेगी। (Still From Film) -
Dhoom Dhaam
‘धूम धाम’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन ऋषभ सेठ द्वारा किया गया है। इस फिल्म में यामी गौतम और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, और दर्शकों को हंसी और मजे से भरपूर एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा। (Still From Film) -
Mere Husband Ki Biwi
‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ एक रोमांस कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मुदस्सर अजीज द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शकों को रोमांस और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। (Still From Film) -
Inn Galiyon Mein
‘इन गलियों में’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अविनाश दास द्वारा किया गया है। फिल्म में जावेद जाफरी और विवान शाह के साथ-साथ नई एक्ट्रेस अवंतिका दसानी भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शकों को कॉमेडी और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: रोमांस से भर देंगे अमीर लड़की और गरीब लड़के की प्रेम कहानी पर आधारित ये 9 बेहतरीन K-Drama)
