-
इन दिनों टीवी पर आने वाला रिएलिटी शो बिग बॉस 11 दर्शकों के बीच काफी फेमस हो रहा है। शो में यूं तो सारे कंटेस्टेट एक दूसरे से लड़ते झगड़ते ही नजर आते हैं लेकिन इस शो में एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जिन्हें शो में सिर्फ कॉन्ट्रोवर्सी करते ही नहीं बल्कि जमकर वर्क आउट करते भी देखा जा रहा है। वह एकट्रेस कोई और नहीं बल्कि आपकी चहेती अक्षरा यानि हिना खान हैं। शो के दौरान उन्हें को-कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा के साथ जमकर जिम एरिया में वर्कआउट करते देखा जा रहा है। लेकिन हम आपको बता दें ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सिर्फ हिना ही फिटनेस फ्रीक है। इनके अलावा टेलीविजन की कई और भी चर्चित बहुएं हैं जो फिट बॉडी के लिए जिम में जमकर पसीना बहाती हैं। कोई खुद को फिट रखने के लिए कई-कई एक्सरसाइज करता है तो कोई योगा का सहारा भी लेता है। चलिए आज हम बात करते हैं ऐसी ही कुछ टीवी एक्ट्रेसेस की जिन्हें फिटनेस का बुखार है।
-
सबसे पहले बात करते हैं खतरों को मोल लेने वाली हिना खान की। हिना वैसे तो काफी फिट हैं लेकिन वह अपने फिगर को मेनटेन करने के लिए काफी वर्क आउट करती हैं। वह रोजाना जिम में कई घंटे बिताती हैं। उन्हें डॉक्टर ने योगा करने की भी सलाह दी है तो वह योगा भी करती हैं।
-
छोटे पर्दे की ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा भी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस हैं। 'जमाई राजा' की ये बहु रोजाना वर्क आउट और योगा करती है। निया को टीवी इंडस्ट्री में फिट फिगर के लिए जाना भी जाता है।
-
छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी लोगों के बीच शगुन के नाम से फेमस है। अनीता भी फिट रहने के लिए काफी वर्कआउट करती हैं। दर्शक उनकी फैशनेबल साड़ियों और उनकी फिट बॉडी के लिए उन्हें फॉलो करते हैं।
-
बात फिटनेस की हो तो एक्ट्रेस मौनी रॉय को कैसे भूल सकते हैं। छोटे पर्दे की पर नागिन शो में नजर आने वाली मौनी को दर्शक काफी पसंद करते हैं। वह खुद को फिट रखने के लिए जिम में वर्क आउट करने के साथ-साथ डांसिंग का भी सहारा लेती हैं। मौनी बहुत जल्द बिग स्क्रीन पर भी नजर आने वाली हैं।
-
टीवी इंडस्ट्री की छोटी बहु यानि रुबिना भी खुद को फिट रखने के लिए जिम में जमकर पसीना बहाती हैं। वह जिम में वर्क आउट के अलावा बैले डांस और योगा करके भी खुद को शेप में रखती हैं। (All Photo Source: Instagram)
